Saturday, April 19, 2025
HomeमनोरंजनPriyanka Chopra की Rs 27000000 की चमचमाती Belly Button पर अटकी नजरें,...

Priyanka Chopra की Rs 27000000 की चमचमाती Belly Button पर अटकी नजरें, लोग बोले- ‘जितने हमारे बाप दादा की प्रोपर्टी है…’

Date:

Related stories

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा को जब भी स्पॉट किया जाता है तो लोगों की नजरें निश्चित तौर पर उनके फैशन सेंस पर अटक जाती है। एक बार फिर जब उन्हें देखा गया तो लोगों का ध्यान Priyanka Chopra की ड्रेस या खूबसूरती पर नहीं बल्कि उनकी Belly Button पर टिक गई है जिसकी कीमत 2.7 करोड रुपए बताई जा रही है। यह कीमत निश्चित तौर पर आम लोगों के लिए काफी अधिक है क्योंकि इतनी कीमत में तो बड़े बंगले और लग्जरी गाड़ियां लोग खरीद सकते हैं। प्रियंका चोपड़ा के बेली बटन की कीमत जानने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स क्या कह रहे हैं।

Belly Button को फ्लॉन्ट कर फैशन में तड़का लगाती दिखीं Priyanka Chopra

Viralbhayani Instagram से शेयर किए गए इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ब्लैक क्रॉप टॉप को प्रिंटेड ट्यूनिक्स के साथ कैरी करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान ओपन हेयरस्टाइल और ब्लैक गॉगल्स से वह इस लुक में चार चांद लगाती दिखीं। लोगों की नजरे इस सब को छोड़ डायमंड रिंग जिसकी कीमत 2.7 करोड रुपए बताई जा रही है। Priyanka Chopra के इस महंगे फैशन को देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए हैं और वह जिस तरह से बेली बटन को फ्लॉन्ट कर रही यह उनके स्टाइल में एक अलग टच देने के लिए काफी है।

प्रियंका चोपड़ा के Belly Button की कीमत सुन यूजर्स ने दिए शॉकिंग रिएक्शन

Priyanka Chopra के बेली बटन की 2.7 करोड रुपए की कीमत देखने के बाद एक यूजर दे लिखा, “जितनी हमारे बाप दादा की प्रॉपर्टी है उतना यह बेली पर लटकाए घूम रही है।” एक यूजर ने कहा कि स्टनिंग किलर तो एक ने कहा उनके लिए तो यह नॉर्मल है। एक ने कहा इतना किसी को दान दे देती तो बाकी यूजर्स भी इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक राजामौली की आने वाली फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली है। SSMB29 को लेकर फैंस हर अपडेट के लिए इंतजार कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories