Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा लंबे समय से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से गायब भले ही हो लेकिन बहुत जल्द वाराणसी से वापसी करने के लिए तैयार है। हालांकि इस सब के बीच अपने फैंस का दिल जीतने के लिए वह अक्सर सोशल मीडिया पर अलग-अलग झलक दिखाती है जो अक्सर टॉक ऑफ़ द टाउन होता है। वहीं इस सब के बीच एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा अपने लेटेस्ट पोस्ट से सुर्खियों में आ गई है। दरअसल इस बार अपनी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बैकग्राउंड में ए आर रहमान के गाने को रखा। इसके साथ ही कभी अपनी बेटी के साथ मस्ती तो कभी पति निक जोनस के साथ रोमांस फरमाती दिखी।
मालती संग Priyanka Chopra की क्यूट बॉन्डिंग देख खुश हो जाएंगे आप
दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने जनवरी की अपनी 20 झलक शेयर की जहां मालती के बर्थडे सेलिब्रेशन से लेकर पति निक जोनस के साथ रोमांस और पुल पार्टी तक की झलक उन्होंने दिखाई है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, “रेंडम जनवरी तुम अब तक अच्छे रहे हो।” इसके साथ ही उन्होंने बैकग्राउंड में ए आर रहमान के रहना तू गाने को चुना है। तस्वीरों की बात करें तो कभी मालती चोपड़ा जोनस के साथ ड्राइंग इंजॉय करती हुई दिखी तो मालती के बर्थडे पार्टी को होस्ट करती हुई एक्ट्रेस नजर आती है।
निक जोनस संग रोमांस तो मालती संग मस्ती ने फैंस का जीत लिया दिल
निक जोनस के साथ रोमांस फरमा रही प्रियंका चोपड़ा की झलक देखने से सोशल मीडिया फैंस क्रेजी हो गए हैं। एक पोस्ट की बात करें तो देसी गर्ल अपनी बेटी मालती के साथ पानी में मस्ती करती नजर आ रही है। उनका यह बिकिनी वाला अवतार चर्चा में है तो वहीं दूसरी तरफ वह एक तस्वीर में बाथरूम में दिखाई दी। कई तस्वीरों में निक जोनस के साथ उनका रोमांस देखने लायक है और वह अपने पति की बाहों में नजर आ रही है। हर तस्वीर काफी खूबसूरत और क्यूट है जिस पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं।
वहीं आने वाली फिल्म वाराणसी को लेकर प्रियंका चोपड़ा चर्चा में बनी हुई है जो एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही है जिसमें महेश बाबू दिखाई देंगे।
