Pulkit Samrat: पुलकित सम्राट अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए और वजह है उनकी एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा और सलमान खान की राखी बहन जिन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। वह इस बात को बताती हुई नजर आई कि कैसे वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। दुर्लभ एक्सीडेंट की तस्वीरें शेयर कर Shweta Rohira ने हर किसी को झटका दिया। उनकी यह हालत देख लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया पर Pulkit Samrat लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। आज दोनों की राहें अलग हो चुकी है और पुलकित कृति खरबंदा के साथ शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि किसी समय में वे एक दूसरे पर जांच रखते थे।
Pulkit Samrat की एक्स वाइफ Shweta Rohira हुई इमोशनल
एक्सीडेंट की जानकारी देते हुए पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। उसमें यह दिखाती है कि कैसे उनका चेहरा पूरी तरह से बदल गया है। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जिंदगी आश्चर्यों से भरा है। एक पल आप कल हो ना हो गुनगुना रहे हैं और अपने दिल को संभालने की योजना बना रहे हैं। अगले ही पल जीवन यह कहने का फैसला करता है मेरी चाय पकड़ो और आपकी ओर एक बाइक भेज देता है। मेरी कोई गलती ना होने के बावजूद मैं सिर्फ आराम करने पर मजबूर हो गई। हड्डियों में फ्रैक्चर, चोटें और बिस्तर पर घंटे यह मेरी लिस्ट में नहीं था लेकिन शायद ब्रह्मांड ने सोचा कि मुझे धेर्य की पाठ पढ़ने की जरूरत है।”
Pulkit Samrat की पूर्व पत्नी ने जिंदगी को लेकर कहीं ये बात

इसके अलावा इंस्टाग्राम पोस्ट पर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, “जिंदगी कितनी अजीब है। कभी-कभी ऐसे मोड़ पे आकर खड़ा कर देती है जहां से मंजिल का भी पता नहीं चलता इसलिए जियो।” भयावह एक्सीडेंट के बीच अब सलमान खान की राखी बहन Shweta Rohira का यह कृप्टिक पोस्ट भी चर्चा में है।
क्यों Salman Khan की राखी बहन Shweta Rohira का टूटा Pulkit Samrat से दिल
जहां तक बात करें पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा की तो दोनों की मुलाकात टीवी पर एक साथ काम करने के दौरान हुई थी। दोनों की शादी 2014 में हुई और आपसी अनबन के बाद उन्होंने नवंबर 2015 में तलाक लेने का फैसला लिया। श्वेता फिलहाल सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रही थी लेकिन Pulkit Samrat 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस Kriti Kharbanda के साथ सात फेरे लेने के बाद चर्चा में रही। इतना ही नहीं खुद इस बारे में Shweta Rohira बात करती नजर आई थी। उन्होंने कहा था कि 2015 में ही उनका मिसकैरेज हुआ था जिसके बाद यामी गौतम और पुलकित सम्राट की नजदीकीयां होने लगी जिस वजह से उनका तलाक हुआ।