Home मनोरंजन Pushpa 2 The Rule Box Office Collection: Aamir Khan की Dangal के...

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection: Aamir Khan की Dangal के सामने भी हमेशा ब्लॉकबस्टर किंग कहलाएंगे Allu Arjun! देखें कैसे पुष्पाराज ने बनाए रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल का जलवा लगातार देखा गया लेकिन यह आमिर खान की दंगल से फिलहाल पिछड़ गई है। हालांकि यह हमेशा ब्लॉकबस्टर कहलाएगी। आइए देखते हैं आखिर किन रिकॉर्ड को सेट कर गए पुष्पराज।

Photo Credit- Google Pushpa 2 The Rule Box Office Collection

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection: Allu Arjun की पुष्पा 2 द रूल सिनेमाघरों के बाद अब नेटफ्लिक्स पर भी धमाल मचा रही है। फैंस पुष्पाराज पर भर भर कर प्यार लुटा रहे हैं। हालांकि अल्लू अर्जुन अभी भी Aamir Khan की दंगल से पीछे चल रहे हैं। Pushpa 2 The Rule बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो निश्चित तौर पर लगातार 2 महीने तक एक के बाद एक रिकॉर्ड हासिल करने में पुष्पा 2 कामयाब रही है। भले ही यह आमिर खान की Dangal की रिकॉर्ड ना तोड़ पाई हो लेकिन इस फिल्म के सामने भी ब्लॉकबस्टर कहलाएगी। आइए देखते हैं पुष्पा 2 द रुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर जो फैंस के लिए वाकई काफी एक्साइटिंग है।

Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection के सामने Aamir Khan की Dangal की यहां भी निकली हवा

पुष्पा 2 द रूल को भारत में हिंदी ऑडियंस से 812.14 करोड़ रुपए की कमाई हुई तो वहीं 11 हफ्ते के बाद भी हिंदी में आमिर खान की दंगल ने कुल 374.43 करोड़ रुपए बटोर लिए थे। ऐसे में हिंदी भाषा लोगों के बीच भी Pushpa 2 The Rule का खुमार ज्यादा देखने को मिला। जब बात तमिल की करें तो तमिल भाषा में 58.56 करोड रुपए की कमाई पुष्पा 2 द रूल की हुई। इस मामले में Aamir Khan की Dangal बढ़ गई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 11.81 करोड रुपए का कलेक्शन किया. तेलुगु में आमिर खान की दंगल ने 1.14 करोड़ रुपए छापे थे लेकिन यहां भी अल्लू अर्जुन की बादशाहत कायम रही और उन्होंने 341.48 करोड़ रुपए कमाई की थी।

Aamir Khan की Dangal को Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection ने प्री रिलीज में भी दिया झटका

जब पुष्पा 2 के रिकॉर्ड की बात करें तो यह हाईएस्ट प्री रिलीज बिजनेस करने में कामयाब रही थी। प्री रिलीज बिजनेस की बात करें तो इसने 900 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था और इस मामले में आमिर खान की दंगल मात खा गई। वर्ल्डवाइड अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने 1742 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection और Aamir Khan की Dangal का भारत में हाल

आमिर खान की दंगल भले ही वर्ल्डवाइड परचम लहराने में कामयाब हुई हो लेकिन जब बात इंडियन सिनेमा की आती है तो यहां अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल का जलवा देखने को मिला। पुष्पा टू द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में शानदार रहा और यहां Aamir Khan की Dangal मात खा गई। दरअसल आमिर खान की दंगल का भारत में कुल कलेक्शन 387.38 करोड रुपए हुई थी लेकिन Pushpa 2 The Rule 1234.1 करोड रुपए छापने में कामयाब रही थी।

Exit mobile version