Home मनोरंजन Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 33: 11 हफ्ते तक...

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 33: 11 हफ्ते तक कमाने वाली Dangal तक पहुंचने के लिए Allu Arjun तत्पर! क्या Game Changer और Fateh रिलीज होने से पड़ेगा असर

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 33: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 33 आखिर क्या रहा। आमिर खान की दंगल तक पहुंचने से पहले गेम चेंजर और फतेह से टकराएगी पुष्पा 2। आखिर क्या होगा इसका अंजाम।

0
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 33
Photo Credit- Google (Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 33)

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 33: जहां पुष्पा 2 द रूल सिनेमाघरों में तबाही मचा रही है तो वहीं दंगल से इसकी तकरार देखने के लिए भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि क्या आमिर खान की Dangal को 8 साल बाद पुष्पा 2 द रूल मात दे पाती है क्योंकि रिलीज को 33 दिन हो चुके हैं लेकिन कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है। 11 हफ्ते तक कमाई करने वाली दंगल तक पहुंचना अभी भी अल्लू अर्जुन के लिए किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। इस सब के बीच आइए जानते हैं आखिर कितना रहा पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 33 और क्या शुक्रवार को रिलीज होने वाली फतेह और गेम चेंजर के लिए Allu Arjun मुसीबत बनेंगे।

Dangal से परे Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 33 के बाद Allu Arjun की हर भाषा की कमाई Fateh और Game Changer रिलीज से पहले क्या रही

तेलुगु भाषा: 335.41 करोड़ रुपये
हिंदी भाषा: 793.2 करोड़ रुपये
तमिल: 58.21 करोड़ रुपये
कन्नड़ भाषा: 7.73 करोड़ रुपये
मलयालम भाषा: 14.15 करोड़ रुपये

Fateh और Game Changer रिलीज से पहले Allu Arjun की के बाद Dangal तक पहुंच पाएगी

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल लगातार कमाई कर रही है। ऐसे में 5वें सोमवार यानी पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 33 पर कमाई 2.5 करोड़ रुपये रही। निश्चित तौर पर फतेह और गेम चेंजर रिलीज होने में सिर्फ तीन दिन बचे हैं तो ऐसे में क्या Pushpa 2 की वजह से सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म पर असर पड़ेगा। कियारा आडवाणी और रामचरण की फिल्म गेम चेंजर की वजह से Allu Arjun की कमाई में गिरावट दर्ज की जाएगी या फिर उल्टा हो सकता है यह देखने के लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि वर्ल्डवाइड धीरे-धीरे अल्लू अर्जुन Aamir Khan की दंगल की तरफ बढ़ रही है।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 33 के बाद Game Changer और Fateh रिलीज पर पड़ेगा फर्क

पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 33 यानी 5वें सोमवार की कमाई की बात करें तो तेलुगु में फिल्म में 0.55 करोड रुपए छापे हैं तो हिंदी में 1.9 करोड रुपए, तमिल में फिल्म की कमाई 0.05 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं रविवार से Pushpa 2 की कमाई में 65.28% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बात करें दंगल की तो यह फिल्म 11 हफ्ते तक लगातार कमाई कर रही थी जहां पहले हफ्ते में 197 करोड़ से ज्यादा की कमाई भारत में हुई थी। वहीं 11वें हफ्ते में 0.02 करोड रुपए की कमाई की थी। ऐसे में अल्लू अर्जुन का सफर फिलहाल दिलचस्प है। हालांकि गेम चेंजर और फतेह की रिलीज से इस हफ्ते Pushpa 2 की कमाई में क्या फर्क पड़ेगा इस पर फिलहाल नजर बनी हुई है।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 33 के बाद Dangal, Fateh और Game Changer तक का सफर Allu Arjun के लिए दिलचस्प

पुष्पा टू द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 33 के बाद सफर और भी दिलचस्प हो जाता है क्योंकि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1800 के पार हो चुका है। वहीं भारत में इसकी कमाई 1189 करोड़ से ज्यादा है। ऐसे में गेम चेंजर फतेह जिसमें पॉपुलर स्टार्स नज़र आने वाले हैं उन्हें मात देकर दंगल तक पहुंचना वाकई अल्लू अर्जुन के लिए मुश्किल हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version