Sunday, January 19, 2025
HomeमनोरंजनPushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 35: 2 करोड़ से...

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 35: 2 करोड़ से ज्यादा नोट छापने वाली Allu Arjun की फिल्म के सामने धाराशाई रही Dangal की कमाई, जानिए वर्ल्डवाइड कहां तक पहुंची

Date:

Related stories

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 35: बॉक्स ऑफिस पर फिल्में रिलीज होती है और फिर कुछ दिनों की कमाई के बाद वह लाइमलाइट से चली जाती है। हालांकि अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 The Rule उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल नहीं है। यही वजह है कि रिलीज के 35 दिन होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों नोट छापने में कामयाब रही है। पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 35 के बाद भी हर दिन कमाई पर फैंस की नजर बनी हुई है।

अब Allu Arjun अंत में कमाई के बाद क्या दंगल को मात दे पाती है या Aamir Khan का रिकॉर्ड कायम रहता है यह देखना तो फिलहाल दिलचस्प होने वाला है। हर दिन फैंस को चौंकाने में Pushpa 2 पीछे नहीं है। इस सबके बीच आइए जानते हैं आखिर क्या है कमाई का हाल।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 35 के बाद जानिए Dangal और Allu Arjun की कितनी रही कमाई

इस सबसे परे अगर पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 35 यानी 5वें बुधवार की कमाई की बात करें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपए की कमाई की है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इन आंकड़ों में थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं। इसके साथ ही Pushpa 2 का कलेक्शन 1213 करोड रुपए बताई जा रही है। पुष्पा द राइज की तरह Pushpa 2 The Rule भी देसी भाषी लोगों के दिलों में कहर बरपा रही है। वहीं दूसरी तरफ दंगल को भी हिंदी भाषी लोगों से ज्यादा प्यार मिला था। Dangal का 35वें दिन का कलेक्शन 0.54 करोड़ रुपए था जिसमें से हिंदी में इसने 0.53 करोड़ रुपए छापे थे। पुष्पा 2 द रूल को मलयालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगू से ज्यादा हिंदी भाषा में दशकों से प्यार मिल रहा है।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 35 और Dangal से परे Reloaded Version को कब देख सकेंगे Allu Arjun फैंस

जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल की कमाई जारी है तो वही मेकर्स ने एक और पैतरा खोला है। Pushpa 2 का रीलोडेड वर्जन यानी 20 मिनट का एक्स्ट्रा सीन सिनेमाघरों में दिखाने जाने की बात की गई है। जहां पहले 11 जनवरी को यह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इसकी तारीख बदलकर 17 जनवरी कर दी है। ऐसे में आने वाले समय में यह देखना भी काफी एक्साइटिंग होने वाला है कि क्या रीलोडेड वर्जन आने के बाद Allu Arjun की पुष्पा 2 की कमाई में और तेजी आएगी और यह Dangal के और करीब पहुंच जाती है।

जानिए Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 35 के बाद Dangal के करीब आने वाले Allu Arjun का वर्ल्डवाइड क्या है हाल

जब बात करें आमिर खान की दंगल की तो फिल्म ने 11 हफ्ते तक लगातार कमाई की थी। वही Pushpa 2 को रिलीज हुए अभी सिर्फ 5 हफ्ते हुए हैं। वर्ल्डवाइड यह Dangal तक पहुंचने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली 2 को मात देकर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 35 के बाद आमिर खान के दंगल के पास पहुंचने वाली है। फिल्म का कलेक्शन 1900 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो काफी हद तक संभव है कि कुछ हफ्ते बाद Allu Arjun दंगल को मात देने में कामयाब हो जाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories