Saturday, February 8, 2025
HomeमनोरंजनPushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 39: Aamir Khan की...

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 39: Aamir Khan की Dangal को 39वें दिन मात दे गए Allu Arjun! Reloaded Version रिलीज से पहले भारत में 1220 करोड़ के पार हुई कमाई

Date:

Related stories

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 39: क्या आमिर खान की दंगल को मात देकर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल वर्ल्ड वाइल्डफायर लगाने में कामयाब हो पाएगी। फिलहाल हर किसी की नजर बनी हुई है। फतेह, गेम चेंजर, मुफासा द लायन किंग जैसी फ़िल्में सिनेमाघर में रिलीज हुई लेकिन Allu Arjun की पुष्पा 2 को कोई फर्क नहीं पड़ा। अपनी अंधाधुन कमाई से हर दिन इतिहास दर्ज करने के लिए तैयार है। सबसे ज्यादा तेजी से कमाई करने वाली Pushpa 2 बहुत जल्द Dangal को भी पछाड़ने के लिए तैयार है। पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 39 एक बार फिर फिल्म की पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। आइए जानते हैं अब Aamir Khan को मात देने में अल्लू अर्जुन कहां तक पहुंचे।

Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 39 के बाद देखें Aamir Khan की Dangal से तुलना

पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 39 की बात करें तो फिल्म ने 2.35 करोड रुपए की कमाई की है। यह शुरूआती रुझान है और ऐसे में Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई 39वें दिन भी पुष्पा की रही है। अगर 8 साल पहले रिलीज हुई दंगल से Pushpa 2 की तुलना करें करें तो फिल्मी 11 हफ्ते तक कमाई की थी और ऐसे में 39वें दिन सिर्फ 17 लाख की कमाई हुई थी। आमिर खान की Dangal 39वें दिन 17 लाख तक सिमट गई थी। ऐसे में अल्लू अर्जुन 2 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर छापने के बाद चर्चा में बने हुए हैं।

Aamir Khan की Dangal के सामने क्या है Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 39 में Allu Arjun का हाल

पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 39 के बाद भारत में अल्लू अर्जुन की कमाई 1220 करोड़ के पार हो गई है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 1200 के आंकड़े को पार कर चुकी अल्लू अर्जुन की फिल्म वर्ल्डवाइड 1850 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ऐसे में आमिर खान की दंगल जिसने 2024 करोड रुपए की कमाई की थी उसे मात देने वाली है। फैंस को इंतजार रहने वाला है कि कब Allu Arjun वर्ल्डवाइड इस रिकार्ड को अपने नाम करते हैं।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 39 के बाद Aamir Khan की Dangal को पीछे कर पाएंगी Allu Arjun की ट्रिक

इस सबसे परे जहां एक तरफ Pushpa 2 की कमाई ताबड़तोड़ जारी है तो वहीं 17 जनवरी को मेकर्स की तरफ से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल का रीलोडेड वर्जन जारी किया जाएगा जिसमें 20 मिनट एक्स्ट्रा क्लिप को सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। अब ऐसे में Allu Arjun की कमाई में एक बार फिर रफ्तार देखने को मिल सकती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories