Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 41: जैसे-जैसे आमिर खान की दंगल की तरफ पुष्पा 2 द रूल बढ़ रही है वैसे-वैसे अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं इस सब के बीच 41वें दिन की कमाई एक बार फिर लोगों को चौंकाने के लिए काफी रही। Pushpa 2 की कमाई में 50% की बढ़ोतरी देखी गई है। छठे मंगलवार को पुष्पा 2 से एक बार फिर Allu Arjun अपनी धाकड़ पहुंच बनाने में बरकारार है। शायद यही वजह है कि मकर संक्रांति फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। आइए जानते हैं आखिर कैसे 41वें दिन भी दंगल को मात दे गए अल्लू अर्जुन।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 41 में जाने कैसे Aamir Khan की Dangal के सामने किंग बने Allu Arjun
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 41 की बात करें तो सबसे पहले बता दे कि एक बार फिर हिंदी ऑडियंस से सबसे ज्यादा प्यार मिला है। Sacnilk रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी में जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई 1.25 करोड़ रही तो वहीं तेलुगु में 0.25 करोड़। इसके साथ ही Pushpa 2 की कुल कमाई 1223 करोड रुपए बताई जा रही है। तेलुगु और हिंदी में ही Allu Arjun की फिल्म का कलेक्शन बताया जा रहा है। ऐसे में आमिर खान की Dangal पिछड़ रही है।
Aamir Khan की Dangal से परे Allu Arjun की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 41 के बाद जाने हर भाषा में कितनी हुई है कमाई
तेलुगु भाषा: 338.09 करोड़ रुपये
हिंदी भाषा: 804.53 करोड़ रुपये
तमिल भाषा: 58.46 करोड़ रुपये
कन्नड़ भाषा: 7.77 करोड़ रुपये
मलयालम भाषा: 14.15 करोड़ रुपये
कुल कमाई: 1223 करोड़ रुपये
Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 41 से परे जानें Aamir Khan की Dangal की कमाई
वहीं पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 41 से हटके अगर दंगल की बात करें तो 8 साल पहले आमिर खान की फिल्म ने 0.15 करोड रुपए की कमाई की थी। फिल्म को सिर्फ हिंदी ऑडियंस से ही प्यार मिला था। ऐसे में भले ही वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी Dangal अभी राज कर रही है लेकिन बहुत जल्द ऐसा हो सकता है कि अल्लू अर्जुन उन्हें मात देने में कामयाब रहेंगे।