Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 44: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 44 निश्चित तौर पर मेकर्स के लिए भी काफी मायने रखता था। सिनेमा लवर्स डे के मौके पर फिल्म का रीलोडेड वर्जन जारी किया गया। ऐसे में गुरुवार से 42.86% की ज्यादा कमाई देखने को मिली। कहने में दो राय नहीं है कि Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 44 अल्लू अर्जुन के स्टारडम को बखूबी बयां करने के लिए काफी है। इसके साथ ही Aamir Khan की दंगल को हर दिन की कमाई में पटखनी दे रही है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 44 Reloaded Version में जानें Allu Arjun का हाल Aamir Khan की Dangal के सामने
रीलोडेड वर्जन जारी होने के बाद पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 44 की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक Pushpa 2 ने एक करोड़ रुपए की कमाई की है। जहां तेलुगु में पुष्पा 2 का कलेक्शन 0.3 करोड़ रुपए रहा तो हिंदी भाषा में अल्लू अर्जुन पर 0.7 करोड़ रुपए की बारिश हुई है। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को 42% से ज्यादा की कमाई में बढ़ोतरी बताई जा रही है। इसके साथ ही Pushpa 2 की कुल कमाई 1225 करोड़ रुपए के पार हो गई है। वहीं आमिर खान की दंगल के सामने वर्ल्डवाइड यह 1900 करोड़ के आसपास बताई जा रही है।
Aamir Khan की Dangal से परे Allu Arjun की Reloaded Version के बाद Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 44 कुल कमाई
तेलुगु भाषा: 338.74 करोड़ रुपये
हिंदी भाषा: 806.51 करोड़ रुपये
तमिल भाषा: 58.53 करोड़ रुपये
कन्नड़ भाषा: 7.77 करोड़ रुपये
मलयालम भाषा: 14.15 करोड़ रुपये
भारत में कुल कमाई: 1225.7 करोड़ रुपये
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 44 के बाद देखें छठे हफ्ते में Allu Arjun और Aamir Khan की Dangal की कमाई में अंतर
जहां छठे हफ्ते की अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल की कमाई की बात करें तो यह 9.7 करोड़ रुपए रहा है। तेलुगु में इस फिल्म की कमाई 1.61 करोड़ रुपये रही तो हिंदी में 7.96, तमिल में इस फिल्म की कमाई 0.13 रुपए रही है। वहीं इस सबसे हटके आमिर खान की Dangal की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन 8.95 करोड़ रुपये Sacnilk रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है। ऐसे में छठे हफ्ते और कमाई पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 44 के मामले में Allu Arjun दंगल को मात देने में कामयाब रहे हैं।