Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 48: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल क्या वर्ल्डवाइड दंगल को मात देते हुए एक नई माइलस्टोन साबित करेगी। इस पर तो फिलहाल चर्चा जोरों पर है और दोनों फिल्मों के बीच उठापटक भी जा रही है। जहां 6 हफ्ते खत्म होने के बाद Pushpa 2 की हर दिन कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule रीलोडेड वर्जन रिलीज होने के बावजूद पुष्पा 2 की कमाई लगातार कम हो रही है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर आमिर खान की Dangal के कितने करीब पहुंच जाती है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 48 के बाद जानें कैसे Aamir Khan की Dangal पर भारी पड़े Allu Arjun
आमिर खान की दंगल से परे अगर पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 48 की बात करें तो 7वें मंगलवार यानी 21 जनवरी 2025 को 0.50 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। हालांकि यह सिर्फ शुरूआती रुझान है। इसमें थोड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन मलयालम भाषा में पिछले लंबे समय से Dangal की कमाई बंद हो गई है। जहां तक बात करें अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की तो सोमवार को फिल्म की कमाई 65 लाख रुपए हुई थी। ऐसे में एक बार फिर Pushpa 2 की कमाई में गिरावट दर्ज हुई है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 48 के अलावा Allu Arjun के सामने Aamir Khan की Dangal का क्या था हाल
जहां तक बात करें अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 The Rule की तो भारत में इसका कलेक्शन 1229.40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं इससे परे अगर आमिर खान की ‘दंगल’ की बात करें तो ओपनिंग डे फिल्म की 29 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी तो पहले हफ्ते में 197.54 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की गई थी। आखिरी हफ्ते यानी 11वें हफ्ते Dangal का कलेक्शन 0.02 करोड़ रुपए रह गया था। भारत में फिल्म की कमाई 387.38 करोड़ रुपये हुई थी लेकिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 2070.3 करोड़ रुपए छापे थे जो आज तक रिकॉर्ड तोड़ कमाई है। अब ऐसे में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर को वर्ल्डवाइड क्या Allu Arjun पुष्पा 2 द रूल से चकमा दे पाते हैं इसके लिए आने वाले समय का इंतजार करना पड़ेगा।
Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 48 के अलावा Reloaded Version भी Aamir Khan की Dangal के लिए खतरे की घंटी
जहां तक बात करें अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘Pushpa 2 The Rule’ की तो इसमें रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थी तो फहद फासिल विलेन के किरदार में छा गए। सुकुमार निर्देशित इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई लगभग 1800 करोड़ के करीब बताई जा रही है।