Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 54: अल्लू अर्जुन और आमिर खान आखिर कौन वर्ल्डवाइड अपना कब्जा सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के तौर पर दर्ज करेगी। क्या 8 साल पहले Dangal ने जिस रिकॉर्ड को कायम किया है वह Pushpa 2 The Rule तोड़ देगी। हर दिन इसे लेकर गहमागहमी जारी है और ताबड़तोड़ कमाई से Allu Arjun हर किसी की बोलती बंद कर रहे हैं। निश्चित तौर पर Aamir Khan की दंगल के लिए अल्लू अर्जुन मुसीबत से कम नहीं है। इस सब के बीच पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 54 जानने के बाद शायद आपके होश उड़ जाए। क्या आप जानते है कि 54वें दिन की तुलना में 8वें सोमवार को सबसे कम कमाई हुई है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 54 के बाद जानिए Aamir Khan की Dangal के सामने Allu Arjun क जलवा
54वें दिन पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ने सिर्फ 0.14 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 1232.44 करोड़ रुपए बताई जा रही है। निश्चित तौर पर Pushpa 2 The Rule का यह कलेक्शन अब तक की सबसे कम कमाई है लेकिन भारत में फिल्म का जलवा लगातार बरकरार है। Sacnilk की यह रिपोर्ट्स शुरुआती है इसमें क्या फेरबदल होती है यह देखना तो दिलचस्प है लेकिन आमिर खान की दंगल के साथ भिड़ंत लगातार जारी है।
Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 54 के बाद जानिए कैसे हावी है Aamir Khan की Dangal
जब बात करें 2000 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाने वाली आमिर खान की दंगल की तो फिल्म को चीन से काफी प्यार में मिला था। 54वें दिन विदेश में Dangal की कमाई 1.86 करोड़ रुपए बताई जा रही है और चीनी थिएटर में लगभग 2 महीने के बाद भी Aamir Khan की दंगल का जलवा बरकरार रहा था। चीन में 9 हफ्ते तक कलेक्शन करने वाली आमिर खान की Dangal का कुल कलेक्शन 1305.29 करोड़ रुपए हुआ था। ऐसे में अभी अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 के लिए और मेहनत करने की जरूरत है क्योंकि भारत में Pushpa 2 The Rule की कमाई 1232.44 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1800 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है।