Home मनोरंजन Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 69: भारत ही नहीं...

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 69: भारत ही नहीं North US में भी All Time Biggest Hit बनी पुष्पा 2, Allu Arjun के सामने Aamir Khan की Dangal भी हुई फुस्स

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 69: आमिर खान की दंगल को भारत ही नहीं नॉर्थ अमेरिका में भी पटकनी देते दिखे अल्लू अर्जुन, आइए जानते हैं दोनों ही फिल्मों की कमाई में क्या है अंतर और कहां कौन कर रहा है राज।

0
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 69
Photo Credit- Google Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 69

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 69: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 69 के बाद आखिर किस तरह कमाल दिखाने में कामयाब रही है। फिल्म रिलीज को 69 दिन हो चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में पुष्पा 2 लगातार ट्रेंड कर रही है और यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दिए हैं। इस सब के बीच आमिर खान की दंगल के सामने क्या आपको पता है कि न सिर्फ भारत में बल्कि नॉर्थ अमेरिका में भी पुष्पा 2 का क्रेज देखने को मिला और यहां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निश्चित तौर पर आपके होश को उड़ा देने के लिए काफी है।

Aamir Khan की Dangal के सामने Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 69 से Allu Arjun का जलवा

Forbes की माने तो Pushpa 2 The Rule 210 मिलियन डॉलर वर्ल्डवाइड कमाई करने में कामयाब रही है। इसके साथ ही अगर इंडियन करेंसी में बात करें तो पुष्पा 2 की कमाई 1843 करोड़ रुपए बताई जा रही है। निश्चित तौर पर ऑल टाइम बिगेस्ट इंडियन इंडस्ट्री हिट 1800 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है। यह अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की पापुलैरिटी को बयां करने के लिए काफी है। हालांकि 8 साल पहले रिलीज हुई आमिर खान की दंगल ने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी लेकिन Allu Arjun की पुष्पा 2 अब कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है।

अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 69 से हटके देखें Aamir Khan की Dangal का अमेरिका में हाल

X चैनल के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर नॉर्थ अमेरिका में पुष्पा 2 को लेकर क्रेज देखे तो यह निश्चित तौर पर आपको शॉक्ड कर देगा। दरअसल Allu Arjun की पुष्पा 2 को लेकर नॉर्थ अमेरिका में काफी दीवानापन देखा जा रहा थ। ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कुल कमाई 13 मिलियन डॉलर से ज्यादा बताई जा रही है। वहीं इस मामले में आमिर खान की दंगल की नॉर्थ अमेरिका में कमाई 11 मिलियन के आसपास हुई थी। ऐसे में निश्चित तौर पर यहां भी अल्लू अर्जुन की बादशाहत जारी है।

Aamir Khan की Dangal के सामने Netflix पर भी Allu Arjun की Pushpa 2 का धमाल

आमिर खान की दंगल से हटके अगर पुष्पा 2 द रूल की बात करें तो सिनेमाघर में 69 दिन से धमाल मचाने वाली अल्लू अर्जुन फिलहाल नेटफ्लिक्स पर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। 9.4 मिलियन व्यूज बटोरने के बाद अभी भी टॉप पर ट्रेंड कर रही है।

Exit mobile version