Thursday, December 12, 2024
HomeमनोरंजनPushpa 2 The Rule का दिखा इन ब्रांड्स पर भी क्रेज, 'वर्ल्डवाइड...

Pushpa 2 The Rule का दिखा इन ब्रांड्स पर भी क्रेज, ‘वर्ल्डवाइड फायर’ मचा रहे Allu Arjun ने किया एक के बाद एक कोलैब

Date:

Related stories

Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) की रिलीज से पहले हर तरफ इसका बोलबाला देखने को मिल रहा है। ब्रांड कॉलेब्रेशन के मामले में इस फिल्म का कोई जवाब नहीं है और ठंड मैं थम्स अप से लेकर सनफीस्ट डार्क फेंटेसी तक पर इसका खुमार देखने को मिल रहा है। अल्लू अर्जुन ने एक से बढ़कर एक ब्रांड के साथ कोलैब किया है। ऐसे में इतना तो तय है कि फिल्म रिलीज से पहले जबरदस्त कमाई कर रही है जो मेकर्स के लिए काफी खास है। इन ब्रांड कोलैब को देखने के बाद आपकी धड़कनें बढ़ जाएगी जो इस बात को बयां करने के लिए काफी है की फिल्म का क्रेज किस कदर है।

Jk Tyres के साथ Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 The Rule का कोलैब

Pushpa 2 The Rule में अल्लू अर्जुन का अंदाज तो आपने देखा होगा और इसमें पुष्पराज झुकेंगे नहीं तो काफी चर्चा में रहा। अब ऐसे में जेपी टायर्स ने अपना टैगलाइन बनाया, “पुष्प राज झुकेंगे नहीं और हमारे टायर्स रुकेंगे नहीं।”

ThumsUP के साथ Pushpa 2 The Rule एक्टर Allu Arjun ने किया कोलैब

पुष्पा 2 द रूल एक्टर का इस ब्रांड में कोलैब जबरदस्त है जहां वह हाथ में थम्स अप के बोतल को फ्लॉन्ट कर रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे का एक्सप्रेशन और आंखों में इंटेंस लुक देखने लायक है। Pushpa 2 The Rule का खुमार इस सॉफ्ट ड्रिंक पर भी देखने को मिला है।

टाटा टी गोल्ड के साथ Pushpa 2 The Rule और अल्लू अर्जुन का कोलैब है मजेदार

इस क्लिप में टाटा टी गोल्ड के साथ पुष्पा 2 ने कोलैब किया है और अल्लू अर्जुन यहां भी अपना जलवा दिखाते नजर आए। इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि अल्लू अर्जुन चाय के गिलास को लेकर डांस करते हुए नजर आते हैं और प्रमोशन का अंदाज काफी अलग है।

दावत के साथ Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule का कोलैब

अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 द रूल का कोलैब दावत चावल के साथ भी किया है जिसका टैगलाइन दावत ने लिखा, “पुष्पा का स्वैग दावत का टेस्ट झुकेगा नहीं रुकेगा नहीं।” प्रमोशन का यह अंदाज भी जबरदस्त है।

कल्याण ज्वेलर्स के साथ Pushpa 2 The Rule का कोलैबोरेशन

कल्याण ज्वेलर्स के साथ पुष्पा 2 का कोलैबोरेशन देखा गया जिसमें रश्मिका मंदांना सोने के गहने में लदी हुई नजर आती हैं। इस दौरान उनकी खूबसूरती देखने लायक है और खास बात यह है की रश्मिका कल्याण ज्वेलर्स के साथ कोलैब के बाद काफी चर्चा में रही।निश्चित तौर पर पुष्पा 2 के लिए यह किसी लॉटरी से कम नहीं है।

Free Fire x Pushpa 2 The Rule का कोलैब

फ्री फायर मैक्स गेम का क्रेज किस कदर है इसमें कोई दो राय नहीं है और ऐसे में यह पहली दफा हुआ होगा जब किसी गेम के साथ किसी फिल्म का कोलैब किया गया है। ऐसे में यह तो साफ जाहिर है कि पुष्पा 2 को लेकर यहां भी खुमार देखा गया और अल्लू अर्जुन अपने खतरनाक अंदाज से Free Fire Max x Pushpa 2 ट्रेलर में छाए रहे जिस पर पुष्पा 2 के खतरनाक अंदाज में उन्हें देखा गया।

डार्क फेंटेसी बिस्किट पर Pushpa 2 The Rule का क्रेज

डार्क फेंटेसी के चोको फील बिस्किट पर पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन की फोटो दिखाई दे रही है जिसके साथ या लिखा गया है कि बिगेस्ट फैन बिगेस्ट फैंटसी। इस ब्रांड को प्रमोट करते हुए यह भी लिखा गया है कि अल्लू अर्जुन से मिलने का मौका दिया जाएगा।

Mangaldeep अगरबती के साथ Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule का कोलैब

अल्लू अर्जुन ने मंगलदीप अगरबत्ती के साथ भी कोलैब किया है। पुष्पा टू द रूल एक्टर का यहां भी जलवा देखने को मिला। अपने अंदाज से वह पुष्पराज बनकर इस अगरबत्ती के साथ भी धमाल करते दिखे और यह निश्चित तौर पर काफी एक्साइटिंग है। ऐसे में हर एक छोटे बड़े चीजों पर Pushpa 2 The Rule का क्रेज देखा जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories