Radhika Apte: बॉलीवुड में शिफ्ट विवाद को लेकर बीते कुछ समय से दीपिका पादुकोण काफी चर्चा में है। यह सच है कि इसकी वजह से उनके हाथ से कई बिग बजट फिल्में चली गई है लेकिन इस सबके बीच लिस्ट में एक और नाम शामिल है। जी हां, हम बात कर रहे हैं राधिका आप्टे की जिसने पहले भी शूटिंग को लेकर अपनी राय दी थी। एक बार फिर से वह चर्चा में है। फिल्मीबीट के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शूटिंग को लेकर उन्हें कितनी लड़ाई लड़नी पड़ती है। लोग अलग-अलग नसीहत देते हैं जो सही नहीं है।
बच्चे के आने के बाद Radhika Apte का बदला नजरिया
राधिका आप्टे को लेकर पहले भी इस तरह की खबरें काफी लाइमलाइट में रही थी और अब कहा जा रहा है कि जब उनसे यह पूछा गया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को पेरेंट्स फ्रेंडली बनाने के लिए क्या बदलाव करना वह पसंद करेंगी तो ऐसे में एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “मैं सबसे पहले काम के घंटे को बदलूंगी।” वह कहती हैं कि आप किसी से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह पूरे हफ्ते अपने बच्चे को देखे बिना रह ले। उन्होंने कहा कि मैंने लंबी शिफ्ट करने से कई बार मना किया है और बहस भी की है लेकिन इसके लिए आपको कितनी लड़ाई लड़नी पड़ती है।
राधिका आप्टे ने शिफ्ट को लेकर दी अपनी राय
इसके साथ ही राधिका आप्टे ने यह भी कहा कि कई बार लोग यह कहते हैं कि नैनी रख लो और उसे शूट पर लाओ लेकिन इसका जवाब यह नहीं है। एक्ट्रेस ने पहले कहा था कि वह नॉन नेगोशिएबल शर्तों के साथ काम करती है जिसमें वह 5 दिन का वर्किंग वीक और 12 घंटे की शिफ्ट करती है। वह कहती है कि 5 दिन काम करने पर जोर देती है और 12 घंटे में ट्रेवल, मेकअप और बाल के साथ-साथ शूटिंग सब कुछ शामिल है। वह कहती है कि ऐसे प्रोजेक्ट जिसमें छुट्टी नहीं है वह ऐसे काम को करना पसंद नहीं करती हैं।
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण ने भी दुआ के जन्म के बाद 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की और एक्स्ट्रा काम के ज्यादा पैसे लेने की बात की थी जिसकी वजह से उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। कहा जा रहा है कि इसे लेकर उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट से अलग होना पड़ा।
