Raghav Chadha Viral Video: राघव चड्ढा आप नेता जो फिलहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इस सब के बीच चांदनी चौक से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स ताबड़तोड़ कमेंट करने लगे हैं। राघव चड्ढा वायरल वीडियो में वह बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के साथ समा बांधते हुए दिखे और टेल मी समथिंग समथिंग को गुनगुनाते नजर आए। Video को देखने के बाद लोग परिणीति चोपड़ा को लेकर मजे लेने में पीछे नहीं हैं। आइए देखते हैं क्यों Raghav Chadha Viral Video को देखने के बाद लोग क्रेजी नजर आ रहे हैं और देखने के बाद निश्चित तौर पर उनके चाहने वाले का दिल खुश हो जाएगा।
Mika Singh संग Raghav Chadha Viral Video को लेकर क्या बोले AAP नेता
इस वीडियो को खुद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “व्यस्त राजनीतिक अभियान के बीच दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक बैठक में मशहूर गायक मीका सिंह के साथ उनके एक गाने पर जाम लगाने का मौका मिला जो मुझे बहुत पसंद है।” Raghav Chadha Viral Video में आप देखेंगे कि आप नेता Mika Singh के साथ टेल मी समथिंग समथिंग पर समा बांधते दिख रहे हैं और इस दौरान वह मस्ती का माहौल सेट करते दिखे।
Mika Singh संग Raghav Chadha Viral Video देख क्या कह रहे यूजर्स
राघव चड्ढा वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा अरे वाह तो देखने कहा परिणीति चोपड़ा, “भाभी जी समथिंग समथिंग।” एक यूजर ने कहा वाह वाह। इस Video को राजनीति लवर काफी पसंद कर रहे हैं और राघव चड्ढा का यह अंदाज वाकई हर किसी को दंग कर रहा है। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग शेयर कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के चांदनी चौक का यह Video बताया जा रहा है जिसने मीका सिंह के कहने पर राघव स्टेज पर गुनगुनाने के लिए पहुंचते हैं। फिलहाल वायरल वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का दिल बाग बाग हो उठा है।