Raid 2 Box Office Collection Day 4: 2018 में रिलीज हुई क्राईम एक्शन फिल्म रेड के पार्ट 2 को लेकर एक बार फिर सिनेमाघरों में खुमार देखा जा रहा है और Ajay Devgn की फिल्म जिस तरह से सिनेमाघरों में कमाल कर रही है उसे देखकर निश्चित तौर पर कई सुपरस्टार की बोलती बंद हो चुकी है। इसमें सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार और Vicky kaushal तक का नाम शुमार होने वाला है। जी हां, अगर ऐसा ही चलता रहा तो बहुत जल्द ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली विक्की कौशल की छावा को भी पछाड़ मिल सकती है क्योंकि फिल्म रिलीज हो तो सिर्फ अभी 4 दिन ही हुए हैं। यह जिस तरह से करामात दिखा रही है यह उन्हें 2025 में सबसे ज्यादा ओपनिंग वीक कलेक्शन लिस्ट में शुमार करती है।
टॉप 5 हाईएस्ट ओपनिंग वीक में देखें अजय देवगन की Raid 2 Box Office Collection Day 4 की स्थिति
जहां बात करें Ajay Devgn की रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 यानी रविवार की कमाई 21.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है। निश्चित तौर पर शनिवार की कमाई से रविवार को इजाफा देखने को मिला और इसके साथ ही फिल्म ने कुल कमाई 70.75 करोड़ रुपए की कर ली है। निश्चित तौर पर यह कमाई Raid 2 को 2025 में पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप 4 में शुमार करती है लेकिन उनसे आगे आखिर कौन है और किसे पछाड़ने में कामयाब हुई है। आइए देखते हैं।
रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 के बाद क्या है Salman Khan अक्षय कुमार का अजय देवगन के सामने हाल
केसरी चैप्टर 2 हो या फिर जाट दोनों को पछाड़ कर Raid 2 Box Office Collection Day 4 टॉप 4 कलेक्शन करने वाली फिल्म की लिस्ट में शुमार हुई है। बहुत जल्द Akshay Kumar की स्काई फोर्स का गुरुर भी टूटने वाला है जिसने 73.20 करोड़ रुपए की कमाई की है तो दूसरे नंबर पर सिकंदर का नाम शुमार है जिसने 86.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन एक हफ्ते के भीतर किया था. ओपनिंग वीक कलेक्शन के मामले में Raid 2 फिलहाल चौथे नंबर पर है लेकिन बहुत जल्द दूसरे नंबर पर लिस्ट में शुमार हो सकती है।
Vicky Kaushal की छावा के साथ Ajay Devgn की रेड 2 की भिड़ंत
वहीं विक्की कौशल की Chhaava के सामने अभी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। छावा ओपनिंग वीक कलेक्शन 219 करोड़ रुपए के आसपास है लेकिन अजय देवगन की Raid 2 क्या इसे पछाड़ पाती है इस पर नज़रें बनी रहेगी क्योंकि लोगों से भर भर कर प्यार मिल रहा है।