Raid 2 Teaser: अजय देवगन इस बार एक नई रेड को लेकर आ गए हैं। उनकी सीक्वल फिल्म रेड 2 टीजर जारी किया गया जिसे देखने के बाद फैंस क्रेज़ी हो गए हैं। जहां Ajay Devgn के साथ रितेश देशमुख भी नजर आ रहे हैं। दोनों का आमना-सामना फैंस के लिए एक्साइटिंग है और यह टीजर लोगों की बेताबी बढ़ा देने के लिए काफी है। कुछ ही सेकंड में दोनों सुपरस्टार अपने धाकड़ अंदाज से खलबली मचा दिए हैं।
Raid 2 Teaser में पैसों की हेराफेरी के बीच धमाका करते दिखे अजय देवगन और रितेश देशमुख
Credit- T-series
रेड 2 टीजर जारी करते हुए Ajay Devgn ने लिखा, “74वीं रेड और 4200 करोड, इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी।” टीजर में आवाज आती है, “ताऊजी टैक्स का मामला फाइन देकर तभी के तभी सुलझाया जा सकता था क्या जरूरत थी एक सरकारी ऑफिसर के लिए राजा जी फौजी बुलाने की।” बता दें कि एनिमल, शैतान और रेड जैसी फिल्मों के मेकर्स ने इस फिल्म की जिम्मेदारी संभाली है। वहीं फिल्म में रितेश देशमुख भी अपने जबर्दस्त अंदाज से छा गए। उन्हें इस तरह खतरनाक एक्टिंग में देखना फैंस के लिए डबल धमाका होने वाला है।
अजय देवगन और रितेश देशमुख की के डायलॉग को सुन बजाएंगे सीटियां
रितेश देशमुख Raid 2 Teaser में यह कहते हुए नजर आते हैं कि “पांडव कब से चक्रव्यूह रचना लगा है।” इस पर Ajay Devgn जवाब देते हैं, “मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं मैं तो पूरी महाभारत हूं।” राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनने वाले रेड 2 में अमय पटनायक के किरदार में एक बार फिर अजय देवगन की वापसी देख यूजर्स खुशी से चहक उठे हैं।इसमें वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक जैसे किरदार भी नजर आने वाले हैं।
Ajay Devgn संग रितेश देशमुख को देख फैंस बोले ‘ये है सरप्राइज‘

रेड 2 टीजर शेयर करते हुए टी-सीरीज ने कैप्शन में लिखा, “नया शहर नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड।” टीजर में अजय देवगन को देख यूजर्स क्रेज़ी दिख रहे हैं और रितेश देशमुख को फिल्म में देखना ऑडियंस के लिए बड़ा सरप्राइज है। जहां तक बात करें इस फिल्म की तो यह 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।