Raid 2 vs Hit 3 Box Office Collection Day 7: सिनेमाघरों में बवाल मचा रही अजय देवगन की Raid 2 को देखने के लिए लोगों की भीड़ किस कदर जमा हो रही है यह तो 7वें दिन के कलेक्शन को जानने के बाद शायद आप हैरान रह जाए। फिल्म की तकरार साउथ के सुपरस्टार Nani की हिट 3 से हो रही है और ऐसे में दोनों में से 7वें दिन के कलेक्शन में कौन किसे धोबी पछाड़ दे रहा है। बात करें Raid 2 vs Hit 3 Box Office Collection Day Day 7 की तो एक बार फिर यहां पर Ajay Devgn का जलवा देखने को मिला। 7वें दिन के कलेक्शन में देखे कैसे कौन सा स्टार मात खाता नजर आया।
Raid 2 vs Hit 3 Box Office Collection Day 7 में अजय देवगन का बोलबाला
Sacnilk की रिपोर्ट की माने तो Ajay Devgn की रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7 यानी बुधवार की कमाई में 35% की कमी दर्ज की गई लेकिन फिल्म 4.52 करोड रुपए की कमाई करने में कामयाब हुई है। इसके साथ ही भारत में Raid 2 की कमाई 90 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। बहुत जल्द फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है और यह अजय देवगन के स्टारडम को बयां करने के लिए काफी है। लोग उन्हें किस कदर चाहते हैं और नानी की Hit 3 के सामने राज कर रहे हैं।
देखें Nani की हिट 3 को कैसे मिली Ajay Devgn की रेड 2 से पटखनी
बात करें नानी की Hit 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7 की तो बुधवार को इसकी कमाई में 38 ℅ की कमी दर्ज की गई। इसने 2.01 करोड़ रुपए की कमाई की है। जहां तेलुगु में 1.92 करोड़ रुपए तो तमिल में 0.09 करोड़ रुपए छापे हैं। Nani की रफ्तार भरी कम है लेकिन सिनेमाघरों में धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अजय देवगन के Raid 2 के साथ टक्कर के बावजूद इसने 61 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
निश्चित तौर पर रेड 2 vs हिट 3 की जंग में Ajay Devgn फिलहाल नानी को मात दे रहे हैं लेकिन आगे यह दिलचस्प लड़ाई कौन सी मोड़ लेगी फैंस के लिए एक्साइटिंग है क्योंकि दोनों ही स्टार का अपना ही बोलबाला है।