Raj Kundra: अगर बॉलीवुड के कंट्रोवर्शियल कपल की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम शुमार है जो अक्सर किसी न किसी विवादों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि इस सबके बीच जब उन्हें लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया तो रेडिट यूजर्स मजे लेने लगे और उन्हें पार्टनर इन क्राइम कहने लगे। कहा जा रहा है कि Shilpa Shetty और Raj Kundra ने कथित तौर पर दीपक कोठारी नाम के शख्स से 60 करोड़ की धोखाधड़ी की है। रेडिट पर यूजर्स चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं।
आखिर किस मामले में फंस गए शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

दीपक कोठारी नाम के शख्स ने मुंबई पुलिस के सामने Shilpa Shetty और उनके पति Raj Kundra के साथ-साथ एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि बड़ी रकम होने की वजह से इसे ईओडब्ल्यू ने कपल के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। मामले में शिकायतकर्ता ने कहा है कि अप्रैल 2015 में उन्होंने 31.9 करोड रुपए तो सितंबर 2015 में 28.23 करोड रुपए ट्रांसफर किए। उस समय 87% साझेदारी कंपनी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का था लेकिन बाद में शिल्पा ने कंपनी के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया।
शिल्पा शेट्टी और Raj Kundra की रेडिट पर हुई खूब फजीहत
ईओडब्ल्यू अब इस मामले की जांच कर रही है। बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक किसी समय में Shilpa Shetty और राज कुंद्रा हुआ करते थे लेकिन अब उनकी यह कंपनी बंद हो चुकी है। वहीं 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला जब सामने आया तो रेडिट पर यूजर ने इसे शेयर करते हुए कहा कि यह हमेशा गलत वजह से खबरों में रहते हैं। वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने कहा यह सच में पार्टनर इन क्राइम है। एक ने कहा इन्होंने मुझे विश्वास दिला दिया कि सोलमेट होते हैं। वहीं एक यूजर ने Raj Kundra के पोर्नोग्राफी मामले को लेकर कई स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पुराने चिट्ठे खोलते हुए दिखा।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें आखिर कौन सी मोड़ लेती है यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।