Home मनोरंजन Raj Nidimoru संग सामंथा रुथ प्रभु की दिवाली सेलिब्रेशन देख लोग चकित,...

Raj Nidimoru संग सामंथा रुथ प्रभु की दिवाली सेलिब्रेशन देख लोग चकित, रेडिट यूजर ने ‘घर तोड़ने वाली’ बताकर कहा ‘इतिहास दोहरा…’

Raj Nidimoru: रश्मिका मंदाना एक बार फिर राज निदिमोरू के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीर वायरल हुई तो दूसरी तरफ रेडिट पर पोस्ट चर्चा में है जहां उन्हें घर तोड़ने वाली बताया गया है।

Raj Nidimoru
Photo Credit- Google Raj Nidimoru

Raj Nidimoru: सितारों की दिवाली सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में है लेकिन इस सबके बीच सामंथा रुथ प्रभु लगातार ट्रेंड कर रही है क्योंकि राज निदिमोरू के साथ उनका सेलिब्रेशन देखकर लोग आवक रह गए। जहां वह राज के साथ फैमिली दिवाली सेलिब्रेशन में शिरकत करते हुए दिखे। इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखने लायक है लेकिन क्या आपको पता है कि राज निदिमोरू के साथ जब रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ी तब रेडिट यूज़र ने सामंथा रुथ प्रभु को घर तोड़ने वाली बताकर इतिहास दोहरा रहा है कहा था। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Raj Nidimoru संग दिवाली सेलिब्रेशन में दिखा सामंथा रुथ प्रभु का मिलियन डॉलर स्माइल

सामंथा रुथ प्रभु का दिवाली सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां वह रुमर्ड बॉयफ्रेंड राज निदिमोरू के साथ नजर आ रही है। ग्रीन एथेनिक कुर्ता सेट में एक्ट्रेस की खूबसूरती और सिंपल लुक देखने लायक है तो वही रुमर्ड बॉयफ्रेंड ब्लू कुर्ता में नजर आए। कभी पटाखे फोड़ती हुई तो कभी किलर स्माइल से लोगों का दिल जीत रही सामंथा रुथ प्रभु ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “कृतज्ञता से भरा हुआ महसूस कर रही हूं।” तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए और इस रिश्ते को ऑफिशियल बता रहे हैं।

क्या राज निदिमोरू की पत्नी का सामंथा रुथ प्रभु ने तोड़ दिया दिल

गौरतलब है कि इससे पहले सामंथा रुथ प्रभु को लेकर रेडिट यूजर ने कहा था सामंथा कभी दिल टूटने वाली पत्नी थी अब क्या वह किसी और के साथ भी ऐसा ही कर रही है। समांथा को नागा चैतन्य से अपने दर्दनाक तलाक के दौरान पूरे इंटरनेट से सहानुभूति मिली थी तो जल्दी ही आगे बढ़ गए और दूसरी महिला से शादी कर ली। अब कथित तौर पर शादीशुदा राज निदिमोरू को डेट कर रही है विडंबना यह है कि राज की पत्नी चुपचाप दुख झेल रही है। उनका इंस्टाग्राम जो कभी खुशहाल पारिवारिक पलों से भरा रहता था अब निराशाजनक और दिल तोड़ने वाले स्टेटस का कब्रिस्तान बन गया है जिसमें ना राज का मुस्कान है ना कपल फोटो।

सामंथा रुथ प्रभु से रेडिट यूजर ने किया ये सवाल

रेडिट यूज़र ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे इतिहास दोहरा रहा है लेकिन इस बार सामंथा की वजह है वह जानती है कि पीछे छूट जाने और सार्वजनिक रूप से शादी का गम मनाने के लिए किसी और की जगह लेने का क्या एहसास होता है। फिर भी वह कथित तौर पर किसी और महिला के साथ ऐसा कर रही है। आप एक दिल टूटने वाली पूर्व पत्नी से किसी और के दिल टूटने का कारण कैसे बन सकती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु बहुत जल्द आदित्य रॉय कपूर के साथ वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ में दिखाई दे सकती हैं। इसके अलावा तेलुगु फिल्म ‘मां इंति बंगाराम’ में भी नजर आ सकती है।

Exit mobile version