Rajat Dalal: आग लगी बस्ती में मेंटोर अपनी मस्ती में। आप भी बैटलग्राउंड के इस वीडियो को देखने के बाद यही कहेंगे जहां अभिषेक मल्हान से लेकर रजत दलाल और सुपर मेंटोर Rubina Dilaik भी कंटेस्टेंट की लड़ाई में मस्ती मारते हुए दिखे हैं रौनक की लड़ाई के बीच मजे ले रहे हैं। यह प्रोमो निश्चित तौर पर मजेदार है जिसमें लड़ाई में मेंटोर भी चटकारे लेते हुए दिखे। मेंटोर की मस्ती हो या फिर उनके बीच की लड़ाई सुर्खियों में आ जाती है। Battleground में कंटेस्टेंट की लड़ाई इसे और इंटरेस्टिंग बना रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर और बैटलग्राउंड प्रोमो वीडियो में क्या है खास।
बैटलग्राउंड में रुबीना दिलैक और Rajat Dalal की रौनक की लड़ाई के बीच मस्ती
Battleground वीडियो को शेयर करते हुए एमएक्स प्लेयर ने कैप्शन में लिखा, “इस बैटल के कंटेंडर्स जिंदगी भर लड़ सकते हैं।” वहीं वीडियो में आप देखेंगे कि रौनक की जबरदस्त लड़ाई हो रही होती है। वह कहती है मैं बोलती हूं पर गालियां नहीं देती हूं। भाई बहन की गालियां नहीं देती हूं। वही इस दौरान रजत दलाल से लेकर Rubina Dilaik के चेहरे पर हंसी के फव्वारे फूटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अभिषेक मल्हान चुटकी लेते हुए कहते हैं कि “ऐसा लग रहा है हिप हॉप बैटल चल रहा है कोई है क्या आएगा जाएगा।”
रजत दलाल के बैटलग्राउंड में इस मेंटोर ने भी दिया ट्विस्ट
रुबीना दिलैक के शो Battleground में नीरज गोयत की हाल ही में Asim Riaz के रिप्लेसमेंट में एंट्री हुई है। अब जब रौनक की लड़ाई हो रही होती है तब वह माइक लेकर उन्हें पकड़ाते हैं और वह भी इसमें मस्ती का तड़का लगाते हुए दिखे। वहीं दूसरी तरफ Rajat Dalal एक-एक करके बोलने के लिए कहते हैं और उनके चेहरे पर भी स्माइल होता है। एक तरफ कंटेस्टेंट की लड़ाई होती है तो दूसरी तरफ मेंटोर की मस्ती। खुद एमएक्स प्लेयर ने लिखा, “आग लगी बस्ती में मेंटोर्स अपनी मस्ती में। इस वीडियो को देखने के बाद बैटलग्राउंड को लेकर एक्साइटमेंट लोगों में और भी बढ़ गई है तो वही यूजर्स कमेंट में अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हुए नजर आए।