Rubina Dilaik: सुपर मेंटोर रुबीना दिलैक की निगरानी में रजत दलाल अभिषेक मल्हान सहित नीरज गोयत मेंटोर के तौर पर बैटलग्राउंड शो में जबरदस्त तड़का लगा रहे हैं। जहां हर दिन मेंटोर के साथ-साथ कंटेस्टेंट भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सब के बीच शिवा सिंह ने बातचीत को दौरान एक कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए उसे इशारों इशारों में बैटल ग्राउंड की असली प्लेयर बताते हुए दिखे। आखिर कौन है वह कंटेस्टेंट जिसे निशा, शिवा सिंह और देव मानते हैं अपना प्रतिद्वंदी। आइए देखते हैं Battleground वीडियो जिसे शेयर करते हुए एमएक्स प्लेयर ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
शिवा सिंह ने महक को लेकर Rubina Dilaik के बैटलग्राउंड में कहीं ये बात
रुबीना दिलैक के Battleground वीडियो को शेयर करते हुए एमएक्स प्लेयर ने कैपश्न में लिखा, “इनका आधा टाइम तो लोगों के गेम समझने में निकल जाता है।” वीडियो में देव यह कहते हुए नजर आते हैं कि तेरे को पता है उनके पास पैसे ज्यादा ज्यादा है। इस पर शिवा सिंह कहते हैं, “मैं तेरे को तीन दिन से बता रहा हूं कि महक गेम खेलती है।” निशा कहती है कि यह बात निखिल भी बहुत टाइम से कह रहा था। इस पर देव कहता है कि मेरे को लगता है ये सारे मिलकर खेल रहे हैं। निशा बताती है कि सब बता कर खेलते हैं लेकिन महक नहीं बताती है।
बैटलग्राउंड शो को लेकर क्या बोल रहे यूजर्स
Battleground के इस प्रोमो में देव करण कहते हुए देखते हैं कि या तो वह गेम खेल रही है और उसे पता नहीं है कि वह गेम खेल रही है। इस पर निशा कहती है कि अरे ऐसा नहीं है यार इतनी बच्ची थोड़ी है। शिवा सिंह कहते हैं कि सुमिरी में खेल रही है। देव करण निशा और शिवा सिंह के Rubina Dilaik शो के वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी अपने-अपने कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा सिंपैथी वाला तो दूसरे ने कहा टोक्सीटी वाला। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शिवा सिंह देव और निशा के एविक्शन की भी बात कर रहे हैं।
बैटलग्राउंड जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है रुबीना दिलैक के शो में ट्विस्ट और टर्न की कोई कमी नहीं हो रही है। मेंटोर की आपस में लड़ाई के साथ-साथ कंटेस्टेंट भी भिड़ते नजर आते हैं।