Home मनोरंजन ‘कोई वाइल्ड सोच…’ क्या Ranbir Kapoor Rockstar 2 से सिनेमाघरों में मचाएंगे...

‘कोई वाइल्ड सोच…’ क्या Ranbir Kapoor Rockstar 2 से सिनेमाघरों में मचाएंगे बवाल! जानें Jab We Met डायरेक्टर ने क्या किया खुलासा

Ranbir Kapoor: क्या एक बार फिर रणबीर कपूर की रॉकस्टार को लेकर आ रहे हैं इम्तियाज अली। आइए जानते हैं इस बारे में क्या कहते हैं डायरेक्टर इम्तियाज अली जो निश्चित तौर पर शॉक्ड कर देने के लिए काफी है।

0
Ranbir Kapoor
Photo Credit- Google Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की बेस्ट फिल्मों की बात करें तो निश्चित तौर पर इसमें रॉकस्टार का नाम शुमार है जिसने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। इस फिल्म में उनके रोमांटिक अंदाज और एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। यही वजह है कि फिल्म के सीक्वल का लोग पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान रॉकस्टार के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने कुछ ऐसा कहा है जो रॉकस्टार 2 को लेकर एक पॉजिटिव संकेत बताया जा रहा है। आइए जानते हैं Imtiaz Ali ने ऐसा क्या कहा जिसकी वजह से Ranbir Kapoor की Rockstar 2 चर्चा में आ गई है और लोग इस पर बातें बना रहे हैं।

क्या बन सकती है रणबीर कपूर की रॉकस्टार 2

Ranbir Kapoor की Rockstar 2 को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “कभी ऐसा होता है कि कोई वाइल्ड सोच रॉकस्टार को लेकर आ जाए।” इम्तियाज अली ने आगे कहा, “मेरे पास इसकी वजह है लेकिन मैं इसे फिलहाल जता नहीं पाऊंगा कम से काम फिलहाल फिल्म की पब्लिसिटी के लिए तो मैं नहीं कहूंगा।” अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या रणबीर कपूर की रॉकस्टार एक बार फिर सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए आती है। रोमांटिक मूवी के मामले में Imtiaz Ali का वाकई कोई जवाब नहीं है।

रॉकस्टार 2 की सोच पर क्या बोले Ranbir Kapoor के डायरेक्टर

इम्तियाज अली ने ईशारों ईशारों में जब वी मेट 2 को लेकर सिरे से खारिज करते हुए नजर आए और उन्होंने बता दिया कि अभी इस तरह की कोई प्लानिंग उनके दिमाग में नहीं है क्योंकि वह मूल फिल्म की पापुलैरिटी को एंजॉय करना चाहते हैं। इस सबके बीच Rockstar 2 को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो रणबीर कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हो सकता है कि कोई आईडिया आ जाए और मुझे लगे कि यह कहानी रॉकस्टार पार्ट 2 या रॉकस्टार से मिलती-जुलती है तो यह काफी अच्छा होगा।”

Exit mobile version