Thursday, April 24, 2025
HomeमनोरंजनSamay Raina की कम नहीं हो रही मुश्किलें! India's Got Latent में...

Samay Raina की कम नहीं हो रही मुश्किलें! India’s Got Latent में बवाल मचाने को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे Ranveer Allahbadia सहित ये चेहरे

Date:

Related stories

Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए। दरअसल इंडियाज गोट लेटेंट में पहुंचने के बाद उन्होंने कंटेस्टेंट से पेरेंट्स की इंटिमेसी और सेक्स लाइफ को लेकर कुछ ऐसा सवाल करते दिखे जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार विवादों का सामना करना पड़ रहा है। Ranveer Allahbadia की इस कंट्रोवर्सी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब यूट्यूबर के साथ समय रैना भी मुश्किलों में घिर गए हैं। उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

Ranveer Allahbadia Samay Raina सहित इन लोगों पर FIR दर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन Samay Raina सहित India’s Got Latent के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। शो में कथित तौर पर अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज हुई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। अब ऐसे में आगे समय रैना और Ranveer Allahbadia सहित इंडियाज गोट लेटेंट शो को लेकर क्या कार्रवाई की जाती है इस पर नज़रें बनी रहेगी।

रणवीर इलाहाबादिया और Samay Raina के India’s Got Latent को लेकर CM फडणवीस ने कहीं ये बात

दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी समय रैना के इंडियाज गोट लेटेंट पर टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सभी को बोलने की स्वतंत्रता है लेकिन जब यह दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करता है तो यह समाप्त हो जाती है। गौरतलब है कि Samay Raina के India’s Got Latent और रणवीर इलाहाबादिया को लेकर चौतरफा बवाल जारी है और लोग सोशल मीडिया पर लगातार निशाना साध रहे हैं।

क्या है रणवीर इलाहाबादिया और Samay Raina इंडियाज गोट लेटेंट विवाद

बता दे कि Ranveer Allahbadia समय रैना के India’s Got Latent में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या फिर आप उन्हें एक बार ज्वाइन करना चाहेंगे। उनके इस सवाल ने उनके लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है और इस पर विवाद जारी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories