Ranveer Allahbadia: समय रैना के शो इंडियाज गोट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया पहुंचे लेकिन इस दौरान माता-पिता के सेक्स को लेकर विवादित बयान देकर हुआ बुरी तरह फंसे हुए नजर आ रहे हैं। पिछले लंबे समय से उन्हें लगातार कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस सबके बीच महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से उनसे पूछताछ की गई जहां उन्होंने कुछ ऐसी बात स्वीकार की है जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल इंडियाज गोट लेटेंट में पहुंचने वाले Ranveer Allahbadia को Samay Raina की यारी भारी पड़ गई और अंजाम यहां तक पहुंच गया। आइए जानते हैं आखिर क्या कहा रणवीर इलाहाबादिया ने जो फिलहाल चर्चा है।
Samay Raina संग दोस्ती को लेकर बोले Ranveer Allahbadia
रणवीर इलाहाबादिया महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने इस बात को मान जाते हैं कि उनसे माता-पिता को लेकर की गई टिप्पणी अभद्र थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का अंदाजा है कि मैंने गलती की है। इतना ही नहीं Ranveer Allahbadia के अनुसार इंडियाज गोट लेटेंट में पहुंचने के लिए समय रैना से उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी।वह शो में इसलिए आए क्योंकि समय उनके दोस्त हैं। लेकिन इस दौरान माता-पिता को लेकर दी गई टिप्पणी अश्लील जोक्स बोलना उनकी गलती थी।
India’s Got Latent में गलती को स्वीकार करने में फिर पीछे नहीं रहे रणवीर इलाहाबादिया
समय रैना के इंडियाज गोट लेटेंट में पहुंचने के बाद जारी विवाद को लेकर रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि “उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था और उन्होंने जो बोला वह उनकी गलती थी।” अब कंट्रोवर्सी क्या रुक जाएगी क्योंकि इंडियाज गोट लेटेंट में जारी विवाद के बीच Ranveer Allahbadia अपूर्वा मखीजा से पूछताछ की गई है। वहीं Samay Raina से पूछताछ अभी बाकी है। इस मामले में राखी सावंत को भी समन भेजा गया है और उन्हें 27 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा गया। फिलहाल रणवीर इलाहाबादिया कंट्रोवर्सी काफी चर्चा में है और इस वजह से Samay Raina इंडियाज गोट लेटेंट के हर एपिसोड को भी डिलीट कर चुके हैं।