Samay Raina: समय रैना के शो इंडियाज गोट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया के द्वारा दी गई टिप्पणी के बाद लगातार बवाल जारी है। वहीं Samay Raina ने बढ़ते बवाल को देख India’s Got Latent के एपिसोड को यूट्यूब से डिलीट कर दिया। इस सबके बीच कनाडा शो में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। इस दौरान बीयरबाइसेप्स यानी Ranveer Allahbadia को लेकर भी वह टिप्पणी करते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर खुद एक फैन ने इस बारे में पुरी जानकारी दी है कि आखिर समय रैना किस हाल में दिखे।
Beerbiceps और समय को लेकर Samay Raina ने कहीं ये बात
वहीं बीयरबाइसेप्स यानी रणबीर इलाहाबादिया को लेकर भी समय रैना ने कनाडा शो में अपनी टिप्पणी देते हुए दिखे। उन्होंने कहा इस शो पर बहुत मौका आएगा जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत फनी कुछ बोल सकता हूं पर तब Beerbiceps को याद कर लेना भाई इतना ही नहीं Samay Raina ने आगे कहा, “शायद समय खराब चल रहा है मेरा पर याद रखना दोस्तों मैं समय हूं।”
इस हाल में दिखे समय रैना तो हैरान रहा चाहने वाला
कनाडा शो में मौजूद एक शख्स का पोस्ट फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जो इस बात का खुलासा करते हुए दिखा कि “मैंने एक 25 वर्षीय युवक को देखा जो मानसिक दबाव, आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, धसे हुए चेहरे और अस्त-व्यस्त बालों में नजर आया था। धूल से सनी हुई काली हूडी पहन कर जब वह माइक पर आया तो सबसे पहले उसके शब्द क्या थे क्या आपको पता है। उसने कहा, “मेरे वकील की फीस पढ़ने के लिए धन्यवाद।” Samay Raina की यह हालत फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
इंडियाज गोट लेटेंट को लेकर जारी बवाल के बीच समय रैना बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में रहे है। जहां एक तरफ भारत में एक के बाद एक उन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कनाडा शो पूरी तरह से लाइमलाइट बटोर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि भारत आने के बाद Samay Raina को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।