Ranveer Allahbadia: समय रैना के शो इंडियाज गोट लेटेंट में विवादित बयान देने को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर तरफ बवाल जारी है और इंडस्ट्री के लोग भी इस मामले में मुखर होते हुए नजर आ रहे हैं। जहां बी प्राक ने Ranveer Allahbadia के साथ सभी पॉडकास्ट को कैंसिल कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में फिल्ममेकर इम्तियाज अली और बॉलीवुड एक्टर Manoj Bajpayee भी रिएक्ट करते हुए दिखे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या कह रहे हैं इंडस्ट्री के लोग जो फिलहाल चर्चा में है।
रणवीर इलाहाबादिया संग पॉडकास्ट नहीं करेंगे B Praak
Ranveer Allahbadia को लेकर एक वीडियो शेयर करते हुए बी प्राक ने यह बताया कि वह उनके साथ पॉडकास्ट को कैंसिल कर रहे हैं। वह कहते हैं कि मैं बियर बाइसेप्स के साथ एक पॉडकास्ट में जाने वाला था लेकिन हमने उसे कैंसिल कर दिया। समय रैना के शो में जिस तरह का भाषा इस्तेमाल किया गया वह हमारा इंडियन कल्चर नहीं है। आप अपने पेरेंट्स की किस कहानी को बता रहे हो यह कॉमेडी है नहीं बिल्कुल नहीं। इसके अलावा रणवीर इलाहाबादिया पर मुखर होते हुए दिखे।
Ranveer Allahbadia को इम्तियाज अली ने कहीं ये बात
इसके अलावा इम्तियाज अली इस बारे में रिएक्ट करते हुए दिखे और वह कहते हैं कि कम समय में जो फेम आता है वह कम समय में चला भी जाता है। जिसको जिस चीज में मजा आता है उसको वही करना चाहिए। अश्लीलता ऐसा सब्जेक्ट है। इसमें कोई शक नहीं है कि जो बुरा है वह कोई भी कहेगा लेकिन लोग इमैच्योर होते हैं तो उनकी गलती को गंभीरता से लेना भी नहीं चाहिए।
मनोज बाजपेयी ने रणवीर इलाहाबादिया मामले में कहीं ये बात
वहीं इस दौरान Manoj Bajpayee कहते हैं कि “आजकल सफलता बहुत जल्दी मिल जाता है लेकिन मजा इस बाद में है कि हम सफलता को ज्यादा देर तक अपने साथ खींचकर रखें ताकि हम बाद में उसका मजा ले सके। जो भी यंग लोग हैं वह माहौल को देखे समझे बहुत जरूरी होता है इसलिए मैं कहता हूं न्यूजपेपर पढ़ो।”
मनोज मुंतशिर ने भी दी Ranveer Allahbadia पर प्रतिक्रिया
वहीं इस बारे में मनोज मुंतशिर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने x पर इस बारे में लिखा। उन्होंने कहा, यह कॉमेडी का वह स्तर है जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है। कोविड से ज्यादा खतरनाक वायरस हमारे मोबाइल फोन में आ गए हैं। यह पिशाच हमारे आने वाली पीढ़ी को संस्कार विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं। पेरेंट्स के लिए एक अलार्म है जाग जाइए वरना अपने बच्चों का और सर्वनाश अपनी आंखों से देखेंगे।”
सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ही नहीं बल्कि यूजर्स भी जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और रणवीर इलाहाबादिया फिलहाल सवालों के घेरे में हैं।