Home मनोरंजन क्या Kangana Ranaut की Emergency को मात दे पाएगी Rasha Thadani? एडवांस...

क्या Kangana Ranaut की Emergency को मात दे पाएगी Rasha Thadani? एडवांस बुकिंग खुलते ही Azaad मेकर्स ने खेला बड़ा दांव

Rasha Thadani: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को टक्कर देने के लिए तैयार राशा थडानी की फिल्म आजाद रिलीज होने वाली है। ऐसे में एडवांस बुकिंग के साथ ओपनिंग दिन पर टिकट की भी घोषणा की गई है जो निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

Rasha Thadani
Photo Credit- Google Rasha Thadani And Kangana Ranaut

Rasha Thadani: राशा थडानी और अमान देवगन की फिल्म आजाद को लेकर बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं। फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें दो स्टार किड्स एक साथ डेब्यू करने वाले हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि Azaad की तकरार बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की Emergency से होने वाली है। ऐसे में क्या होने वाला है आगे धमाल यह देखना तो दिलचस्प है लेकिन आजाद मेकर्स ने एडवांस बुकिंग के मामले में बड़ा दांव खेला है। निश्चित तौर पर Rasha Thadani के फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Kangana Ranaut की Emergency से टक्कर के बीच आखिर कितने रुपये में आप देख सकते हैं Rasha Thadani की Azaad

जहां कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को टक्कर देते हुए एडवांस बुकिंग आजाद के लिए आज यानी 15 जनवरी को खोल दी गई है। ऐसे में Rasha Thadani की Azaad फिल्म को देखने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप टिकट 99 रुपए में ले सकते हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से इस बात की घोषणा की गई है कि यह सिर्फ 17 जनवरी यानी ओपनिंग डे के लिए ही है। सिनेमा लवर्स डे के मौके पर मेकर्स ने 99 रुपए में फर्स्ट डे के लिए टिकट की घोषणा की है।

क्यों Azaad Rasha Thadani फैंस तो Emergency Kangana Ranaut के लिए है खास

दरअसल 17 जनवरी को ही राशा थडानी की आजाद के साथ कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों की सिनेमाघरों में टक्कर निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए जबरदस्त है क्योंकि आखिर किस फिल्म को ज्यादा प्यार मिलता है यह मायने रखता है। जहां Rasha Thadani और अमान देवगन इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। दूसरी तरफ राजनीति में एंट्री करने के बाद Kangana Ranaut की पहली फिल्म Emergency रिलीज हो रही है।

अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या Kangana Ranaut की Emergency के सामने Azaad मेकर्स का यह पैतरा काम आता है। बता दे कि 17 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म आजाद में राशा थडानी के अलावा अजय देवगन, अमान देवगन, डायना पेंटी भी नजर आने वाली है।

Exit mobile version