फिल्म आज़ाद फेम एक्ट्रेस Rasha Thadani इन दिनो लगातार सुर्खियों में है। फिल्म आज़ाद के उई अम्मा गाने पर लोगो ने जमकर धूम मचाया है। वही एक्ट्रेस राशा ठडानी अपने फिल्म आजाद के रिलीज़ के बाद भगवान शंकर के दरबार पहुँच चुकी है। बता दे कि एक्ट्रेस अक्सर अपनी बातो में महादेव का जिक्र करती नज़र आकी है। जिसके बाद एक्ट्रेस का भगवान शिव के प्रति भक्ती भाव को फैन्स काफी पसंद कर रहे है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।
Rasha Thadani के भक्ति को देख लोग हो गए दंग
जानकारी के लिए बता दे कि Azaad एक्ट्रेस राशा ठडानी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शिव जी के दर्शन की कुच तस्वीरों को साझा किया है। बता दे कि एक्ट्रेस राशा ठडानी अपनी माँ रवीना टंडन के साथ 12 ज्योतिर्लिंग में से एक नागेश्वर ज्योतिर्विंग के दर्शन के लिए पहुँची थी। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी है। वही बात अगर राशा ठडानी के भक्ति भाव की करें तो Rasha Thadani ने हाल ही में फिल्मी ज्ञान संग इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी थी कि आज़ाद एक्ट्रेस ने 11 ज्योतिर्लिगों के दर्शन कर लिए है और अब केवल एक बाकि है।
फिल्म Azaad के गाने ने बिखेरा जलवा
बात अगर राशा ठडानी की फिल्म की करे तो राशा ठडानी ने फिल्म Azaad के साथ बॉलीवुड में अपनी एंट्री की है। फिल्म आज़ाद का गाना उई अम्मा को फैन्स के तरफ से भरपूर प्यार मिला था। गाने में एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन की तारीफ लोगो ने जमकर की है। वही फिल्म आज़ाद में Rasha Thadani अजय देवगन और उनके भतीजे अमन देवगन के साथ मुख्य किरदार में नज़र आ रही है। हालांकि राशा ठडानी की फिल्म आज़ाद बॉ़क्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई लेकिन बावजूद इसके फिल्म में राशा ठडानी के काम को काफी पसंद कर रहे है।