Rasha Thadani: ‘उई अम्मा’ गाने से राशा थडानी अपनी डांस और एक्सप्रेशन से बॉलीवुड में तहलका मचा रही है। वहीं इस सबके बीच ‘आजाद‘ फिल्म का एक और गाना ‘अजीबोगरीब’ जारी किया गया जिसमें एक तरफ Rasha Thadani और अमान देवगन की जोड़ी तो दूसरी तरफ अरिजीत सिंह की आवाज इसे खास बना रही है। जहां राशा थडानी की तुलना उनकी मां Raveena Tandon से की जा रही है। कहा जा रहा है कि एक बार फिर अगर आप रवीना टंडन की जवानी के दिनों की झलक देखना चाहते हैं तो आप Azaad फिल्म में देख सकते हैं। इस सब के बीच आइए जानते हैं आखिर क्यों है यह गाना चर्चा में।
Azaad Song Ajeeb O Gareeb में रोमांटिक दिखा की केमिस्ट्री और Arijit Singh की आवाज ने छुआ दिल
Credit- Zee Music Company
आजाद सॉन्ग अजीबोगरीब की बात करें तो 2 मिनट 53 सेकंड के इस वीडियो में अमान देवगन और राशा थडानी की केमिस्ट्री देखने के बाद आप नजरे नहीं हटा पाएंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि दोनों अरिजीत सिंह की आवाज के साथ न्याय करने में कामयाब हुए हैं। Rasha Thadani का यह गाना अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है तो इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। Arijit Singh ने हंसिका परीक के साथ आवाज दी है और यह लोगों को काफी पसंद भी आ रही है।
Azaad Song Ajeeb O Gareeb में Rasha Thadani का दिलकश अंदाज और Arijit Singh ने चलाया जादू
आजाद फिल्म का गाना ‘अजीबोगरीब’ देखने के बाद राशा थडानी के फैंस खुशी से उछल पड़े हैं। निश्चित तौर पर अरिजीत सिंह का आवाज इसे ब्लॉकबस्टर बना रहा है। फैंस इसे प्योर मेलोडी बता रहे हैं और निश्चित तौर पर आजाद सॉन्ग अजीबोगरीब सीधे दिल को मंत्रमुग्ध करने के लिए काफी है। अजीबो गरीब गाना एक रोमांटिक ट्रैक है जिसमें अरिजीत सिंह की आवाज ने जादू चलाने का काम किया है। Rasha Thadani अपने जबर्दस्त अंदाज से फिर चर्चा में आ गई।
गौरतलब है कि इससे पहले Rasha Thadani और Amaan Devgan की फिल्म आजाद से उई अम्मा जारी किया गया था जिसे फैंस से खूब प्यार मिला। इसमें राशा थडानी को देखने के बाद फैंस क्रेज़ी नजर आए। बता दे कि अजय देवगन राशा थडानी और अमान देवगन की यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने वाल है।