Saturday, February 8, 2025
HomeमनोरंजनRasha Thadani vs Raveena Tandon: एक शेर तो दूसरी सवा सेर! जानें...

Rasha Thadani vs Raveena Tandon: एक शेर तो दूसरी सवा सेर! जानें मां-बेटी में क्या हैं समानताएं

Date:

Related stories

जब Rasha Thadani ने Kapil Sharma शो में Dwayne Bravo के साथ किया था मस्त डांस, देखें Viral Video

Rasha Thadani: राशा थडानी फिलहाल बॉलीवुड की दुनिया में...

Rasha Thadani vs Raveena Tandon: आजाद फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिलहाल टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई है। यह सच है कि फिल्म में उनका गाना ‘उई अम्मा’ जब से जारी किया गया है वह उई अम्मा गर्ल बन गई है। Raveena Tandon को खूबसूरती के साथ-साथ डांस के मामले में भी वह चार कदम आगे निकल गई। आजाद को दर्शकों से किस कदर प्यार मिलता है यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। 19 साल की Rasha Thadani अपनी मां रवीना टंडन की पापुलैरिटी को मात देती नजर आ रही है। हालांकि 19 की उम्र में रवीना कैसी दिखती थी और मां बेटी में कौन किस पर भारी पड़ा है।

Rasha Thadani vs Raveena Tandon में देखें खास बातें

InfographicRasha ThadaniRaveena Tandon
हाइट5′ 5″5′ 6″
वजन62 KG60 KG
स्किन कलरमीडियम स्किन टोनग्लोइंग स्किन
आंखों का रंगभूराकाला
हेयर कलरभूराकाला
फिगर (Approx)34-28-3434-28-34
पहला आइटम सॉन्गउई अम्मातू चीज बड़ी है मस्त मस्त
डेब्यू फिल्मAzaadMohra

Rasha Thadani और Raveena Tandon को देख लोग हो जाते हैं बेसुध

जहां तक खूबसूरती और बॉडी फिटनेस की बात करें तो मां बेटी का कोई जवाब नहीं है। 50 की उम्र में आज जिस तरह रवीना फिट है और उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। हालांकि जब बात उनकी 19 साल की उम्र की करें तो वह टॉक ऑफ द टाउन थी। दरअसल 17 की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली Raveena Tandon की खूबसूरती पर लोगों की निगाहें टिक गई थी यही वजह है कि जब तू चीज बड़ी है मस्त मस्त रिलीज हुई तो फैंस उन्हें 2 दशक बाद तक भूल नहीं सके। वहीं राशा थडानी भी आजाद में डेब्यू से पहले से अपनी खूबसूरती और कद काठी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रही है।

20 की उम्र में Rasha Thadani की मां ने मचाया था बवाल

जहां तक बात करें आजाद की Uyi Amma गर्ल राशा थडानी की तो फैंस के बीच वह रेड लहंगा चोली में बवाल में मचाती हुई नजर आ रही है। दूसरी तरफ रवीना टंडन की बात करें तो 1994 में रिलीज हुई ‘मोहरा’ फिल्म में ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ के बाद वह ‘मस्त-मस्त गर्ल’ के नाम से फैंस के बीच चर्चा में बनी रही। दिलचस्प बात यह है कि 1994 में Raveena Tandon की उम्र में 20 साल की थी।

कभी Rasha Thadani की तरह Raveena Tandon को लेकर क्रेजी थे चाहने वाले

आइटम सॉन्ग ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ में अक्षय कुमार की मोहरा में धमाकेदार डांस और फिगर से उन्होंने लोगों की बोलती बंद कर दी थी। इस फिल्म में मिली सफलता के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आलम यह था कि शादी का फंक्शन हो या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट हर जगह तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त सुनने को मिलता था। वही रवीना टंडन की तस्वीर उनके फैंस की डायरी और घर के दीवारों पर चिपकी हुई दिखाई देती थी।कुछ ऐसा ही हाल राशा थडानी की हुई अम्मा को देखकर लोगों का हुआ है जिसे न सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड और साउथ स्टार से भी सराहना मिल रही है।

आपको कौन आई ज्यादा पसंद? Raveena Tandon 19 की उम्र में या फिर Rasha Thadani, आपके हिसाब से आखिर कौन किसे मात दे रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories