Wednesday, February 12, 2025
HomeमनोरंजनRasha Thadani vs Raveena Tandon: रवीना टंडन के आइकॉनिक सॉन्ग 'टिप टिप...

Rasha Thadani vs Raveena Tandon: रवीना टंडन के आइकॉनिक सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ को क्या बेटी राशा ठडानी का ‘उई अम्मा’ दे पाएगा मात ?

Date:

Related stories

जब Rasha Thadani ने Kapil Sharma शो में Dwayne Bravo के साथ किया था मस्त डांस, देखें Viral Video

Rasha Thadani: राशा थडानी फिलहाल बॉलीवुड की दुनिया में...

Rasha Thadani vs Raveena Tandon: 90 के दशक में अपनी बेहतरीन अदाकारी और हॉटनेस से लोगो के बीच पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है। वहीं इन दिनो रवीना टंडन लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वजह है उनकी बेटी राशा ठडानी। बता दे कि सूपरस्टार Raveena Tandon की बेटी राशा ठडानी ने फिल्म आज़ाद के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। इसी बीच फिल्म आज़ाद का गाना उई अम्मा में राशा के डांस और एक्सप्रेशन को देख लोग उन्हे उनकी माँ रवीना टंडन से कॉमपेयर कर रहे है। बता दे कि राशा ठडानी की उई अम्मा को लोग रवीना टंडन के सूपरहिट सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी से तुलना कर रहे है। आइए जानते है रवीना टंडन के सूपरहिट सॉन्ग के आगे क्या Rasha Thadani की उई अम्मा का चल रहा है जादू।

Watch This Video

Rasha Thadani vs Raveena Tandon: राशा के मुव्स पर फिदा हुई रवीना टंडन

बता दे कि साल 1994 में आई फिल्म मोहरा का आइकॉनिक सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी के लोग आज भी दिवाने है। Raveena Tandon का ये गाना आज भी बॉलीवुड के बोल्ड सॉन्गस् में गिना जाता है। गाने में रवीना टंडन के एक्सप्रेशनस् और हॉटनेस आज भी लोगों के दिल को धड़काते है। वही बात अगर रवीना टंडन की बेटी Rasha Thadani की करे तो फिल्म आज़ाद में राशा ठडानी का गाना उई अम्मा को भी फैन्स के तरफ से भरपूर प्यार मिल रहा है। गाने में राशा ठडानी के एक्सप्रेशनस् को खूब सराहा गया है। Rasha Thadani VS Raveena Tandon में बता दे कि बिग बॉस 18 के मंच पर खुद रवीना टंडन ने भी बेटी राशा के परफॉरमेंस को सराहा है। राशा ठडानी के इस गाने पर लोगो ने जमकर थिरकते नज़र आए है।

Watch This Video

Rasha Thadani vs Raveena Tandon: दशको बाद भी कायम है टिप टिप बरसा पानी का क्रेज़

बात अगर Rasha Thadani का गाना उई अम्मा और रवीना टंडन का गाना टिप टिप बरसा पानी की करे तो यूट्यूब पर दोनो गानों को फैन्स ने जमकर प्यार दिया है। जहाँ एक तरफ रवीना टंडन का गाना टिप टिप बरसा पानी को अब तक 114 मिलीयन लोगो ने देखा है तो वहीं दूसरी तरफ राशा ठडानी का गाना उई अम्मा को भी 40 मिलीयन लोगो का प्यार मिला है। Rasha Thadani vs Raveena Tandon में दोनो गानों के लोकप्रियता को देख कर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि Raveena Tandon का गाना टिप टिप बरसा पानी का जादू दशकों बाद भी कायम है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories