Home Viral खबर जब Rasha Thadani ने Kapil Sharma शो में Dwayne Bravo के साथ...

जब Rasha Thadani ने Kapil Sharma शो में Dwayne Bravo के साथ किया था मस्त डांस, देखें Viral Video

Rasha Thadani: कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी राशा थडानी ड्वेन ब्रावो के साथ लगा चुकी है ठुमके। आइए देखते हैं क्यों चर्चा में है यह वीडियो और इसे देखकर क्या कह रहे हैं लोग।

Rasha Thadani
Photo Credit- Google Screen Grab From @Radhikaplaylist Youtube

Rasha Thadani: राशा थडानी फिलहाल बॉलीवुड की दुनिया में ‘उई अम्मा‘ गाने से जबरदस्त पहचान बना चुकी है। आजाद फिल्म से भले ही वह इंडस्ट्री में डेब्यू की हो लेकिन उन्हें पहचान मिली आजाद का गाना ‘उई अम्मा’ से जिसमें उनके डांस की सराहना हर कोई कर रहा है। उई अम्मा गर्ल से बॉलीवुड में पॉपुलर हुई Rasha Thadani के फैंस उनके बारे में सब जानने के लिए बेताब रहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आज डांस से अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाली राशा थडानी कभी कपिल शर्मा के शो में वेस्टइंडीज प्लेयर Dwayne Bravo के साथ डांस कर चुकी है।

आखिर कब का है ड्वेन ब्रावो संग यह Rasha Thadani Viral Video

यह वीडियो कपिल शर्मा शो सीजन 1 का है जो अब वायरल हो रहा है जहां पहली दफा राशा थडानी आई थी। यहां Dwayne Bravo के साथ रवीना टंडन शिरकत करती हुई दिखीं थी और इस दौरान वह अपनी बेटी Rasha Thadani और बेटे के साथ पहुंची थी। जहां Kapil Sharma ने इस बात का खुलासा किया था कि रवीना टंडन अपने बच्चों को पहली दफा रिविल कर रही हैं। वहीं वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि राशा थडानी ड्वेन ब्रावो के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।

Rasha Thadani Viral Video में Dwayne Bravo संग करती दिखी कमाल डांस

इस वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि डीजे ब्रावो के साथ राशा थडानी डांस कर रही है। इस दौरान वह व्हाइट टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में दिखी। उनके चेहरे पर वही खूबसूरती और क्यूटनेस है और ड्वेन ब्रावो के साथ कपिल शर्मा के शो में Rasha Thadani धमाल मचा चुकी हैं। जहां तक बात करें इस वीडियो की तो यह 2016 का है और उस समय राशा थडानी की उम्र करीब 10 साल की रही होगी।

Dwayne Bravo संग Rasha Thadani को देख क्या कह रहे लोग

राशा थडानी के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि राशा बिल्कुल अलग लग रही है तो कुछ लोग प्लास्टिक सर्जरी को लेकर भी सवाल उठाते नजर आए। फैंस उनके डांस के कायल हो गए। इस सबसे हटके यह सच है कि फिलहाल Rasha Thadani का बोलबाला हर तरफ नजर आ रहा है।

Exit mobile version