Home मनोरंजन Rekha ने सेल्फी लेने आई महिला के साथ ऐसा क्या किया जिसपर...

Rekha ने सेल्फी लेने आई महिला के साथ ऐसा क्या किया जिसपर उठी बायकॉट की मांग, लोगों ने कहा ‘जया बच्चन की कॉपी कैट’

Rekha: लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा सोशल मीडिया पर अचानक ही लोगों के बीच ट्रेंड होने लगी और उन्हें बॉयकॉट की भी मांग की जाने।लगे जहां कुछ लोग जया बच्चन के साथ उनकी तुलना करते हुए दिखे। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जिसकी वजह से एक्ट्रेस पर यूजर्स भड़के हुए दिख रहे हैं।

Photo Credit- Google Rekha

Rekha: एवरग्रीन एक्ट्रेस की बात करें तो रेखा उस लिस्ट में टॉप पर है जहां लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। रॉयल और खूबसूरत फैशन सेंस को फॉलो करने में माहिर रेखा की इस बार फजीहत हो रही है। दरअसल एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो वायरल हुआ जहां एक फैन के साथ सेल्फी ना लेने की गलती उन पर भारी पड़ गई है। आइए जानते हैं क्यों जया बच्चन 2.0 कहने लगे लोग और क्यों रेखा का भर भर कर मजाक उड़ाया जा रहा है। लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा को ट्रोल करने में लोग पीछे नहीं और इस वीडियो को यूजर्स जूम करके देखने लगे हैं।

क्यों Rekha को ट्रोल करने लगे इंटरनेट पर लोग

जहां तक इस वीडियो की बात करें तो रेखा इसमें ब्लैक प्लाजो और श्रग को कैरी करती हुई दिख रही है। ब्लैक गॉगल्स और हाई बन हेयर स्टाइल में वह हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आई लेकिन इस सब के बीच एयरपोर्ट पर उन्होंने बड़ी गलती कर दी। दरअसल एक फैन रेखा के पास आती है और उनसे हंसकर सेल्फी लेने की कोशिश करती है लेकिन रेखा शायद जल्दबाजी में थी और उन्होंने फोटो ना लेने के लिए इशारा करती हुई दिखी। जिस पर अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

भड़के यूजर्स ने लगाई जया बच्चन के साथ तुलना कर फटकार

जब रेखा का यह वीडियो वायरल हुआ और फैन को सेल्फी के लिए मना कर रही एक्ट्रेस को लोगों ने देखा तो उनकी जया बच्चन के साथ तुलना करने लगे। जहां एक यूजर ने कहा कि अब इसमें और जया बच्चन में अंतर ही क्या है तो एक ने कहा जया बच्चन की तरह करने लगी। एक ने कहा मुझे उस औरत के लिए बुरा लग रहा है क्या हो जाता अगर कुछ सेकेंड के लिए सेल्फी ले लेती। एक ने कहा इस उम्र में इतना एटीट्यूड तो एक ने कहा यह तो बहुत ही इरिटेटिंग है। एक ने कहा जया बच्चन 2.0 तो एक ने लिखा बायकॉट करो इसे।

वीडियो अलग-अलग प्लेटफार्म पर खूब शेयर किया जा रहा है।

Exit mobile version