Home मनोरंजन Jaya Bachchan पैप्स की बेइज्जती और शादी को आउटडेटेड बताकर घिरी चौतरफा,...

Jaya Bachchan पैप्स की बेइज्जती और शादी को आउटडेटेड बताकर घिरी चौतरफा, अशोक पंडित ही नहीं इंटरनेट पर भी दिखा गुस्से का सैलाब

Jaya Bachchan: जया बच्चन पैपराजी और शादी को लेकर कुछ ऐसा कह जाती है जिनकी वजह से उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ रहा है। अशोक पंडित ही नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स भी उन्हें जमकर वार कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Jaya Bachchan
Photo Credit- Google Jaya Bachchan

Jaya Bachchan: जया बच्चन बेबाक होकर अपने बयान देने में कभी भी पीछे नहीं है। ऐसे में बीते दिन वी द वूमेन इवेंट के दौरान उन्हें मुखर होना भारी पड़ गया है। सोशल मीडिया पर चौतरफा उन्हें घेरा जा रहा है और वह खूब ट्रोल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन पर निशाना साधते हुए इस तरह के बयान को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अशोक पंडित के अलावा सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग बयान को शेयर कर जया बच्चन का मजाक उड़ा रहे हैं। हालांकि जहां मीडिया के प्रोफेशन पर सवाल उठाने के साथ-साथ शादी को अपडेटेड कहकर जया बच्चन बुरी तरह से फंस चुकी हैं।

अशोक पंडित का Jaya Bachchan पर फूटा सीधा गुस्सा

दरअसल जया बच्चन के खिलाफ सीधे खड़े हुए अशोक पंडित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “पैपराज़ी के खिलाफ़ जया बच्चन जी का बयान घमंडी एलीटिज़्म जैसा है। कुछ पैप्स की एग्रेसिव कवरेज की बुराई करना एक बात है, लेकिन प्रोफेशन को पूरी तरह से नीचा दिखाना, जिसमें सीधे-सीधे क्लासिस्ट बातें हों, फिल्म इंडस्ट्री के इतने सीनियर मेंबर और एक पार्लियामेंटेरियन को शोभा नहीं देता। वे मेहनती प्रोफेशनल्स हैं जो अपना काम कर रहे हैं, जिसके लिए ज़्यादातर बार उन्हें खुद स्टार्स और उनकी PR टीमों ने ही टोका है। इसलिए अगर पैपराज़ी कल्चर के खिलाफ़ उनकी इतनी पक्की राय है, तो इस गलत गुस्से में शामिल होने के बजाय अपने अंदर झांकने का समय आ गया है।”

जया बच्चन की यूजर्स लगा रहे फटकार

इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स पर भी जया बच्चन को लेकर रोष देखा जा रहा है और यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं है। जहां एक यूजर ने कहा जया बच्चन को इस इस तरह अपनी बातें नहीं रखनी चाहिए। एक और यूजर यूजर ने लिखा एक सांसद होने के नाते आपने मोदी सरकार पर इल्जाम लगाने रोन के अलावा देश के लिए किया क्या है। एक यूजर ने लिखा जया बच्चन जैसी नारीवाद भारत की संस्कृति को नष्ट करने के लिए जिम्मेदार है।

क्यों विवादों में आई जया बच्चन

गौरतलब है कि बीते दिन जया बच्चन ने पैप्स कल्चर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि “ये चूहे हैं जो कहीं भी मोबाइल लेकर घुस जाते हैं। मेरा पापा जी के साथ रिश्ता जीरो है। ये टाइट पैंट पहन कर बाहर खड़े रहते हैं ये क्या करते हैं ये अनपढ़ कौन है।” उन्होंने मीडिया को खूब लताड़ लगाई थी।इसके अलावा जया बच्चन ने शादी को लेकर यह भी कहा था कि मैं नहीं चाहती कि मेरी नातिन शादी करें। शादी आउटडेटेड इंस्टीट्यूशन हो गया है। सिर्फ लाइफ को एंजॉय करें। इन बयानों को लेकर जया बच्चन काफी ट्रोल हो रही हैं।

Exit mobile version