Rise And Fall: एमएक्स प्लेयर के शो राइज एंड फॉल में पवन सिंह को लोगों से किस कदर प्यार मिल रहा है यह बताने की जरूरत नहीं है। भोजपुरी पावर स्टार को शो का टीआरपी किंग बताया जा रहा है लेकिन इस सब के बीच फैंस को झटका देने वाली एक खबर सामने आ रही है। हालांकि मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन कहां जा रहा है कि भोजपुरी पावर स्टार ने राइज एंड फॉल से किनारा कर लिया है और वह शो छोड़कर जा चुके हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी खबर क्या है जिसने लोगों को हैरान कर दिया।
Rise And Fall में क्या गेस्ट बनकर आए थे पवन सिंह
जागरण की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है और बताया गया कि राइज एंड फॉल से पवन सिंह जा चुके हैं। उन्होंने इस दौरान कहां है कि वह सिर्फ गेस्ट के तौर पर आए थे। राइज एंड फॉल में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर पवन सिंह को देखा जा रहा था जो पेंटहाउस में राज कर रहे थे। हालांकि जब भोजपुरी सुपरस्टार के शो छोड़ने की खबर सामने आई तो लोगों का दिल टूट गया और यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
पवन सिंह को लेकर क्या बोल रहे राइज एंड फॉल फैंस
इसे लेकर एक यूजर ने कहा, “भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने राइज एंड फॉल को छोड़ दिया है। सेट पर उनकी फैमिली मिलने आई थी और पवन सिंह को भी साथ ले गई। जाते वक्त पवन सिंह ने कहा ‘मैं यहां एक गेस्ट के तौर पर आया था खेलने के लिए तो मैं आया ही नहीं था’।” वहीं इस खबर को सुनने के बाद एक यूजर ने कहा यह क्या भाई अब मजा नहीं आएगा भैया के साथ ही तो देख रहे थे। सोशल मीडिया पर पवन सिंह के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। इस तरह से वह बाहर होंगे इसके लिए किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
राइज एंड फॉल में पवन सिंह का धनश्री वर्मा के साथ फ्लर्ट करना और सभी कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करना लोगों को काफी पसंद आ रहा था और उन्हें यूजर्स टीआरपी किंग बता रहे थे।