Home मनोरंजन Rise and Fall: ‘सबका कटेगा’ क्या प्रेम जाल में फंसते जा रहे...

Rise and Fall: ‘सबका कटेगा’ क्या प्रेम जाल में फंसते जा रहे भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह? धनश्री और नयनदीप रक्षित के बीच में फंसा टीआरपी किंग

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड शॉ फॉल' में पवन सिंह धनश्री वर्मा और नयनदीप रक्षित के कारण चर्चाओं में आ गए हैं। भोजपुरी एक्टर और सिंगर को लेकर यूजर्स सवाल उठे रहे हैं।

Rise and Fall
Rise and Fall: Picture Credit: Google

Rise and Fall: भोजपुरी पावर स्टार इस समय अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ के टीआरपी किंग बन चुके हैं। उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। इस बीच भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह के वीडियोज युजवेंद्र चहल की एक्स पत्नी धनश्री वर्मा और पत्रकार नयनदीप रक्षित के साथ काफी वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिन्हें देखकर यूजर बोल रहे हैं कि, सबका कटेगा।

पवन सिंह और धनश्री वर्मा की किया बढ़ रही नजदीकियां?

‘राइज एंड फॉल’ में अभी हालहि में पवन सिंह ने धनश्री वर्मा से साड़ी पहनने और लिपस्टिक लगाने की मांग कर डाली।वहीं, वो उनकी होठों की लाली की भी तारीफ कर रहे हैं। इस, दौरान धनश्री वर्मा काफी खुश हो रही थीं।

पोस्ट देखें

पवन सिहं ने धनश्री से यहां तक कह दिया की वो साड़ी का बिल खुद भर देंगे , बस तुम साड़ी और बिंदी लगा लो। उनका ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक यूजर ने लिखा , ‘सबका कटेगा’। इस पोस्ट को रजन सिंह नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है , ‘पवन सिंह को फिर से प्यार हो रहा है क्रिकेटर चहल की Ex बीवी धनश्री से बोल रहे हैं उठलाली लगाओ, बिंदी लगाओ आपकी आवाज मेरी पुरानी वाली से मिलती है पवन भैया Special Request कर रहे हैं साड़ी पहनने के लिए ओठलाली लगाके बिंदी लगा कर आने के लिए।’

पवन सिंह और नयनदीप रक्षित के बीच क्या चल रहा?

पवन सिंह और नयनदीप रक्षित का एक नया वीडियो आया है। इसे खुद एमएक्स प्लेयर ने यूट्यूब पर अपलोड किया है।

वीडियो देखें

वीडियो क्रेडिट: एमएक्स प्लेयर

इसमें पावर स्टार पवन सिंह ने बिस्तर पर रक्षित के साथ मस्ती की है। ‘राइज एंड फॉल’ में पवन सिंह और रक्षित की केमिस्ट्री को मेजिकल कनेक्शन बताया गया है। इस वीडियो में वो नयनदीप रक्षित के साथ बिस्तर में मजाक कर रहे हैं। जिसे देखकर लोगों को लग रहा है कि, वो उनसे फ्लर्ट कर रहे हैं। इस दौरान दोनों के बीच बातें चल रही हैं, जिसमें पवन सिंह कहते हैं, ‘तुम्हारी कुछ आदतें हैं उसे बदलोगे या नहीं। हम क्या हैं हम समझते हैं, तुम क्या हो तुम समझते हो। लेकिन जो तुम्हारा और मेरा रूमर उड़ा होगा।’ फिर नयन कहते हैं- ‘क्यों रूमर उड़ा होगा। आप ऐसा सोचते हैं इस वजह से ऐसा वो लोग सोचते हैं।’

Exit mobile version