Rise and Fall: 15 सेलिब्रिटी चेहरे के साथ एमएक्स प्लेयर पर राइज एंड फॉल शो की शुरुआत हो चुकी है जिसके होस्ट कोई और नहीं बल्कि कंट्रोवर्शियल बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर हैं। अर्जुन बिजलानी से लेकर भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह, निक्की तंबोली के बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल और धनश्री वर्मा सहित कई नामी चेहरे शो में नजर आ रहे हैं। जहां बीते दिन बेसमेंट और पेंटहाउस में रहने वाले कंटेस्टेंट के बीच एक चॉकलेट को लेकर मसाला देखा गया। वहीं इस सबके बीच फर्स्ट प्राइज को लेकर पेंट हाउस में रहने वाले लोग बेसमेंट में गुजारा कर रहे कंटेस्टेंट पर चढ़ते दिखे। एक भयंकर बवाल हुआ जिसका Rise and Fall Promo वीडियो काफी एक्साइटिंग है।
Arjun Bijlani और Arbaz Patel के बीच राइज एंड फॉल में क्लेश
Rise and Fall के इस नए प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसे एमएक्स प्लेयर द्वारा शेयर कर लिखा गया, “टावर में हुआ मसालेदार ड्रामा जब हुआ पहला टास्क प्राइज मनी के लिए।” वीडियो में देखा जाता है कि बेसमेंट में रहने वाले कंटेस्टेंट बर्फ फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पेंटहाउस में मौजूद अरबाज पटेल कहते हैं, “तुमसे हो नहीं पा रहा है अर्जुन तुम बर्फ तोड़ने क्यों नहीं गया।” जिस पर अर्जुन बिजलानी चिढ़कर कहते हैं, “तुम आ जाओ तुमसे भी नहीं होगा।” आदित्य नारायण कहते हैं मुझे नहीं लगता है कि यह असंभव है हम जाकर करें। Arbaz Patel कहते हैं, “तुमने लड़कियों को भेजा तुम्हें अक्ल नहीं है।” जिस पर बेसमेंट में रहने वाले कंटेस्टेंट चढ़ते हुए दिखाई दिए और वह कहते हैं कि “नेशनल चैंपियन है।”
Rise and Fall में किस पर है किसकी हुकूमत
गौरतलब है कि जहां पेंट हाउस में कीकू शारदा, Pawan Singh, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, बाली, अरबाज पटेल और नयनदीप रक्षित है। वहीं बेसमेंट में Arjun Bijlani, कुब्रा सैत, अनाया बांगर, संगीता फोगाट, आरुष भोला, नूरिन और आकृति नेगी मौजूद है। इन पर पेंटहाउस के कंटेस्टेंट की दादागिरी देखी जा रही है जो राइज एंड फॉल को और भी इंटरेस्टिंग बना रहा है। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि कैसे गेम का रुख बदलता है।