Rocking Star Yash: रॉकिंग स्टार यश अपने अंदाज से फैंस को दीवाना बना देते हैं और ऐसे में मेकर्स की तरफ से उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक के लिए एक खास बर्थडे पिक जारी किया गया है। दरअसल यश आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं तो ऐसे में फैंस को रिटर्न तोहफा मिला है। कहने में दो राय नहीं है कि Rocking Star Yash अपने अंदाज में चर्चा में आ गए और Toxic में उनका लुक देखने के बाद निश्चित तौर पर आप हैरान रह जाएंगे। वह गैंगस्टर लुक में फैंस को दीवाना बना रहे हैं और 59 सेकंड के टॉक्सिक क्लिप को देख को खुशी से पागल हो रहे हैं।
Toxic Birthday Peek में Rocking Star Yash का धांसू अंदाज है हटके
Credit- KVN PRODUCTIONS
रॉकिंग स्टार यश के इस टॉक्सिक क्लिप की बात करें तो इसमें आप देखेंगे की सबसे पहले एक गाड़ी रूकती है और उसमें से मुंह में सिगार लेकर निकलते हैं यश। व्हाइट सूट के साथ राउंड कैप और बीयर्ड लुक में Rocking Star Yash का अंदाज देखने लायक है और इस क्लिप में दिखाया जाता है कि विदेशी हसीनाओं के साथ वह फूल ऑन धमाल मचाते हुए नजर आते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Toxic में वह गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देने वाले हैं लेकिन इस टीजर को देखने के बाद इतना तो तय है कि उनका धांसू अंदाज एक बार फिर फैंस को दीवाना बना देगा।
Toxic Birthday Peek को लेकर क्रेजी हुए Rocking Star Yash फैंस

रॉकिंग स्टार यश की फिल्म टॉक्सिक के इस टीजर को प्रोडक्शन युटुब चैनल से शेयर किया गया। इस वीडियो को कुछ ही देर में 4000 व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इस धांसू टीजर को देखने के बाद वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा खतरनाक टीजर बॉस तो दूसरे ने कहा सभी रिकॉर्ड खतरे में प्योर गूजबम्प्स। एक ने लिखा, “सभी रिकॉर्ड खतरे में सुनामी हैप्पी बर्थडे रॉकिंग स्टार यश।” एक यूजर ने कहा, “मॉन्स्टर इज बैक।”
गौरतलब है कि 8 जनवरी को टॉक्सिक फिल्म से धमाल मचाने आ रहे हैं रॉकिंग स्टार यश अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने फैंस को गजब तोहफा देकर दिल जीत लिया है। Rocking Star Yash सोशल मीडिया फैंस के बीच लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।