Home मनोरंजन Huma Qureshi एलिजाबेथ बनकर टॉक्सिक में देती दिखी कियारा आडवाणी को टक्कर,...

Huma Qureshi एलिजाबेथ बनकर टॉक्सिक में देती दिखी कियारा आडवाणी को टक्कर, लोग बोले ‘हॉलीवुड लेवल’

Huma Qureshi: टॉक्सिक से हुमा कुरैशी के अवतार को देखकर सोशल मीडिया पर लोग इसे हॉलीवुड लेवल का बता रहे हैं। वहीं कियारा आडवाणी के बाद हुमा कुरैशी भी फैंस के दिल को जीतने में कामयाब रही है। क्या आपने देखा।

Huma Qureshi
Photo Credit- Google Huma Qureshi

Huma Qureshi: लोगों के बीच साउथ के दिग्गज स्टार यश की टॉक्सिक को लेकर एक गजब जुनून देखा जा रहा है। जहां पहले कियारा आडवाणी को नाडिया के लुक में देखकर लोग क्रेजी हो गए थे। वहीं इस सब के बीच एलिजाबेथ बनी हुई हुमा कुरैशी ने सनसनी मचा दी है और हर तरफ चर्चा बटोर रही है।एलिजाबेथ बनकर हुमा कुरैशी के फैंस इसे हॉलीवुड लेवल की फिल्म बताने लगे हैं। ऐसे में कियारा आडवाणी से हटके अब हुमा लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है। बॉस लेडी बनी इस एक्ट्रेस को लेकर फैंस अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए देखते हैं।

एलिजाबेथ बनी Huma Qureshi ने लोगों को किया कायल

जहां तक बात करें एलिजाबेथ की बनी हुई हुमा कुरैशी की तो वह शमशान घाट में एलिजाबेथ बनकर दिखाई दे रही है जहां वह ब्लैक कलर के कस्टमाइज्ड गाउन में दिखाई दे रही है। स्टाइलिश हेयर स्टाइल और हाथ में ग्लव्स के साथ उनका इंटेंस लुक देकर निश्चित तौर पर आपकी निगाहें थम जाएंगी। हालांकि इससे पहले कियारा आडवाणी का लुक भी लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा था। टॉक्सिक फिल्म से एक्ट्रेस का ऑफ शोल्डर ड्रेस में रिवीलिंग अंदाज देखकर फैंस दिल हार बैठे थे लेकिन अब हुमा कुरैशी की भी चर्चा हो रही है।

कियारा आडवाणी की टॉक्सिक को लोगों ने कहा हॉलीवुड लेवल

जहां तक बात करें यश के टॉक्सिक की तो यह गीतु मोहनदास के निर्देशन में बनने वाली हैं जहां कहा जा रहा है कि नयनतारा इस फिल्म में यश की बहन के किरदार में नजर आने वाली है। यह एक गैंगस्टर फिल्म है जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है। जहां इसकी तकरार फिलहाल आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से बताया जा रहा है। आगे इस पर क्या अपडेट होता है यह देखना खास होने वाला है लेकिन फिलहाल हुमा कुरैशी को देखकर यूजर्स इसे हॉलीवुड लेवल की फिल्म बता रहे हैं।

Exit mobile version