Home मनोरंजन Huma Qureshi: फेमिनिज्म का ढोल पीटने वाली हुमा कुरैशी जब कुतरे हुए...

Huma Qureshi: फेमिनिज्म का ढोल पीटने वाली हुमा कुरैशी जब कुतरे हुए कटे कपड़े पहनकर एयरपोर्ट पहुंची, बंद करवाने पड़ गए थे कैमरे

Huma Qureshi: महारानी 4 और दिल्ली क्राइम से चर्चाओं में आयी हुमा कुरैशी का एक बयान काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो फेमिनिज्म पर खुलकर बोल रही हैं।

Huma Qureshi
Huma Qureshi: Picture Credit: Google

Huma Qureshi: बॉलीवुड एक्ट्रेस इस समय अपनी ‘महारानी 4’ सीरीज और ‘दिल्ली क्राइम’ में बड़ी दीदी का रोल करने के कारण खबरों में बनी हुई हैं। उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। लेकिन इस बीच उन्होंने फेमिनिज्म यानी की नारीवाद को लेकर एक ऐसा बयान दिया है। जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गई हैं। वो आदमी और महिलाओं के बराबर अधिकारों की बात कर रही हैं। जिसकी वजह से कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ लोग उनकी सोच को अच्छा बता रहे हैं। आपको बता दें, 39 साल की हुमा कुरैशी एक बार एयरपोर्ट पर कुतरे हुए कपड़े पहनकर पहुंच गई थीं। जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल होने पड़ा है। इतना ही नहीं मीडिया को उन्होंने कैमरे हटाने के लिए भी कहा था।

फेमिनिज्म पर हुमा कुरैशी ने दिया बड़ा बयान

आपको बता दें, ‘महारानी 4’ एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अभी हालहि में फेमिनिज्म को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि फेमिनिज्म वर्ल्ड को बहुत नेगेटिव बना दिया गया है। इस शब्द को गलत समझा जा रहा है। आप पुरुष हों या महिला, फेमिनिस्ट होना गलत नहीं है। यह एक अच्छी बात है। हम क्या बात कर रहे हैं। हम बोल रहे हैं कि सबको बराबर के अवसर दो। सबको नॉर्मल ट्रीट करो। लड़का हो या लड़की, अगर आपको एक ही तरीके से रखा जाएगा, अवसर दिए जाएंगे तो सबकी सोच एक जैसी बन जाएगी।” उनके इस बयान को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

Huma Qureshi कपड़ों को लेकर भी हो चुकी हैं ट्रोल

हुमा कुरैशी सिर्फ अपने बोल्ड बयान की वजह से ही चर्चा में नहीं रहती हैं। बल्कि वह अपनी अतरंगी ड्रेस के कारण भी विवादों में घिर चुकी है।

देखें वीडियो

दरअसल, अभी हालहि में वो एयरपोर्ट पर एक बेहद अतरंगी टॉप पहनकर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने एक सफेद कलर की लूज टीशर्ट पहनी हुई है। ये टीशर्ट पीछे के पूरी तरह से कटी हुई थी। जिसे देखकर कुछ लोगों ने इसकी तुलना चूहों के कुतरने से की थी। वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि, वो मीडिया को रिकॉर्ड करने से रोक रही हैं। इसके साथ ही कह रही हैं कि, कैमरा बंद करो हो गया। जिस तरह से वो पैपराजी से बात कर रही थीं, वो लोगों को अच्छा नहीं लगा। इसके साथ ही उनकी कटी हुई ड्रेस को लेकर भी काफी ट्रोल किया गया था।

Exit mobile version