Home Viral खबर Viral Video: बीवी के मुंह में गया मच्छर तो पति ने किया...

Viral Video: बीवी के मुंह में गया मच्छर तो पति ने किया कांड, देखें कैसे ओवर स्मार्ट बनने के चक्कर में आई आफत

Viral Video: पत्नी के मुंह में मच्छर गया तो बीवी के लिए पति ने एक ऐसा उपाय निकाला जो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। यह वीडियो आपको खूब हंसने के लिए मजबूर करेगा। आइए देखते हैं कैसे खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार गया पति।

Viral Video
Photo Credit- Photo Credit- Google Viral Video

Viral Video: मच्छर से परेशान लोग इसे भगाने के नए-नए ट्रिक आजमाते हैं लेकिन अगर किसी के मुंह में मच्छर चला जाए तो क्या करें। वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जहां बीवी के मुंह में मच्छर चला जाता है और ऐसे में जल्दबाजी में पति बेचारा कुछ ऐसा बोल देता है जो जानकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। यहां बीवी के मुंह में मच्छर गया और वहां पति इससे बचने के लिए जो पैतरा अपनाता है वह उसकी बीवी को 440 वोल्ट का झटका देता है। वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है और यह आपकी हंसी बिल्कुल भी नहीं रुकने देने वाली है।

बीवी के मुंह में गया मच्छर तो पति ने इस तरह फेंका दांव

वायरल वीडियो में बीवी बेचारी अपने गले को पकड़ कर बैठी होती है तभी पति आकर पूछता है क्या हुआ। इस पर पत्नी जवाब देती है, “मुंह में मच्छर चला गया।” ऐसे में पति अपना दिमाग लगाती है और इस मौके पर कुछ ऐसा करता है जिसकी शायद बीवी ने उम्मीद भी नहीं की होगी। इस वायरल वीडियो को ‘मौका गया हाथ से’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है जिसे कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है।

Viral Video में पति ने खुद ली बीवी से मुसीबत मोल

वहीं वायरल वीडियो में ट्विस्ट जो होता है उसे देखकर आपको भी खूब मजा आएगा जहां पति दौड़कर जाता है और मच्छर मारने वाली रिफिल लेकर वापस लौटता है। यह देखकर पत्नी चौंक जाती है। इस फनी वायरल वीडियो में पति अपनी पत्नी से कहता है, “यह ले जल्दी कर जल्दी यह सारा का सारा पी जा जल्दी पी जा।” मच्छर मारने वाली रिफिल देखकर वायरल वीडियो में पत्नी को भी झटका लगता है।

वीडियो देखकर लोग खूब हंस रहे हैं तो वहीं एक यूजर ने कहा भाई लगता है आज ही भाभी की इंश्योरेंस करवाई है तो एक ने लिखा मजा आ गया देखकर। shivamkambojj इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 47000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं तो वहीं 536 लाइक्स मिले हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version