Dhanush: क्या अपने चाहने वालों की आंखों में धूल झोककर ऐश्वर्या के साथ तलाक के बाद मृणाल ठाकुर के साथ धनुष रोमांस फरमा रहे हैं । उन्होंने एक बार से सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है। मृणाल ठाकुर की फिल्म की अनाउंसमेंट दो दीवाने सहर में की हुई जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आने वाले हैं। टाइटल अनाउंसमेंट के वीडियो को देखकर धनुष बेकाबू हो गए और वह अपनी फिलिंग्स का इजहार करने से खुद को नहीं रोक सके। ऐसे में मृणाल ठाकुर ने भी उन पर खुलेआम प्यार लुटाया जिसके बाद ‘तेरे इश्क में’ एक्टर के साथ मृणाल ठाकुर का रिश्ता चर्चा में है।
क्या Dhanush से प्यार में है मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म दो दीवाने सहर में की अनाउंसमेंट की गई जहां उनकी एक झलक भी दिखाई गई। वहीं इस फिल्म की घोषणा होने के बाद यूजर्स क्रेजी नजर आ रहे हैं लेकिन धनुष को चाहने वाले ने मृणाल ठाकुर की फिल्म पर उनके कमेंट को ढूंढ निकाला है। ऐसे में एक बार फिर उनकी इश्क की अफवाहें चर्चा में है। हालांकि इस बारे में पहले ही एक्ट्रेस चुप्पी तोड़ चुकी है और उसे निराधार बताया था। उन्होंने कहा था कि धनुष उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन यूजर्स तो कुछ और ही मान रहे हैं।
क्यों दो दीवाने सहर में की घोषणा देख खुद को नहीं रोक सके धनुष
दो दीवाने सहर में की अनाउंसमेंट वीडियो को देखकर धनुष ने इस पर कमेंट कर लिखा था, “लुक और आवाज अच्छा।” इस पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने प्यार लुटाया था। वहीं मृणाल ठाकुर ने एक दिल इमोजी के साथ सनफ्लावर इमोजी शेयर करती हुई दिखी। ऐसे में यूजर्स ने स्क्रीनशॉट को x प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए लिखा, “धनुष मृणाल के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया है।” वहीं लोग इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर से बातें बनाने लगे हैं।
गौरतलब है कि यह पहली दफा नहीं है जब मृणाल ठाकुर के साथ धनुष का नाम जोड़ा गया हो क्योंकि इससे पहले सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भी एक्टर को देखकर लोग बातें बनाने लगे थे। एक्टर कृति सेनन के साथ आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में‘ में नजर आएंगे जो 28 नवंबर को रिलीज हो रही है।
