Home मनोरंजन Tere Ishk Mein सॉन्ग ‘आवारा अंगारा’ में सैयारा सिंगर की दर्दभरी आवाज...

Tere Ishk Mein सॉन्ग ‘आवारा अंगारा’ में सैयारा सिंगर की दर्दभरी आवाज सुन तेज हो जाएगी धड़कन, कृति सेनन और धनुष फैंस बोले ‘सुपरहिट है बॉस’

कृति सेनन और धनुष की तेरे इश्क में का सॉन्ग आवारा अंगारा जारी किया गया जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस की बोलती बंद हो गई है जहां सैयारा सिंगर फहीम अब्दुल्ला ने अपनी आवाज दी है। यह चर्चा में है जिसे देखकर फैंस इसे सुपरहिट बता रहे हैं।

Tere Ishk Mein
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Tere Ishk Mein

Tere Ishk Mein: कृति सेनन और धनुष की तेरे इश्क में 28 नवंबर को भले ही रिलीज हो रही है लेकिन ट्रेलर के बाद एक बार फिर से फिल्म का गाना ‘आवारा अंगारा’ जारी किया गया। इसे सुनने के बाद फैंस की धड़कन बढ़ गई है। ए आर रहमान के म्यूजिक के साथ फहीम अब्दुल्ला की आवाज ने लोगों का दिल जीत लिया है। सैयारा फिल्म के बाद एक बार फिर से फहीम अब्दुल्ला की आवाज का जादू देखने को मिला। कृति सेनन और धनुष की दर्द भरी लव स्टोरी को जिस तरीके से आवाज दी गई है वह तेरे इश्क में के लिए फैंस की बेताबी और बढ़ा देता है।

Tere Ishk Mein सॉन्ग सुनकर फहीम की आवाज को लेकर लोगों का दिखा गजब क्रेज

Credit- Tseries

फहीम अब्दुल्ला की आवाज में ‘तेरे इश्क में’ का यह सॉन्ग और उसे ए आर रहमान का म्यूजिक निश्चित तौर पर सोने पर सुहागा का काम किया है। ऐसे में लोग इस गाने को सुपरहिट है बॉस कह रहे हैं। 2 मिनट 30 सेकंड के इस गाने का हर लाइन आपको इमोशनल कर देगा क्योंकि न सिर्फ फहीम अब्दुल्ला की आवाज बल्कि दर्द सुनकर यह आपको अपना सा लगेगा। ‘तेरे इश्क में’ का कमाल आगे देखने के लिए फैंस भी इंतजार में बैठे हैं और आनंद एल राय के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर एक अलग ही खुमार देखा जा रहा है।

कृति सेनन और धनुष की तेरे इश्क में को लेकर फैंस की क्यों है दीवानगी

एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट की लव स्टोरी जिसका सामना अपनी ही गर्लफ्रेंड से होता है और ऐसे में क्या होगा यह तेरे इश्क में को ट्विस्ट देता है। ट्रेलर से लेकर सॉन्ग तक को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया और ऐसे में आवारा अंगारा ने खलबली मचा दी है। यह ना सिर्फ खूबसूरत आवाज बन गई बल्कि लव स्टोरी में यह सॉन्ग क्या कमाल दिखाती है इसके लिए फिल्म रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा आनंद एल राय के साथ ए आर रहमान और धनुष इससे पहले रांझना में कमाल दिखा चुके हैं। इस बार शंकर और मुक्ति की लव स्टोरी लेकर वह 28 नवंबर को आने के लिए तैयार है।

Exit mobile version