Kriti Sanon: बीते दिन धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की अनाउंसमेंट की गई जिसके बाद इसमें लीड एक्ट्रेस को लेकर सनसनी बरकरार थी। अब मेकर्स की तरफ से ऑफिशल अनाउंसमेंट कर दी गई है और इसके साथ एक धमाकेदार टीजर भी शेयर किया गया है जो निश्चित तौर पर कृति सेनन के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इसमें Kriti Sanon की न सिर्फ एंट्री दिखाई जाती है जबकि यह भी दिखाया जाता है कि वह इश्क में खोई नजर आ रही है। ‘Tere Ishk Mein’ टीजर वाकई आपके दिल को खुश कर देने के लिए काफी है।
Tere Ishk Mein में Kriti Sanon का अंदाज देख हो जाएंगे कायल
जहां तक ‘Tere Ishk Mein’ टीजर की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि आग की लपटों के सामने कृति सेनन खुद जा रही है। इस दौरान वह कहती है, ‘तुम्हें मोहब्बत है मुझे मैं जानती हूं मगर इश्क मुझको भी हो यह जरूरी तो नहीं है।तुम अपनी वहसत में उठा लो शहर सर पर मैं भी दर्द में कराहूं यह जरूरी तो नहीं। लाजमी है कि तुम्हारा ख्याल डराए मुझको पर मैं डर ही जाऊं यह जरूरी तो नहीं। तुम मंदिर में, शिवालो में पटको माथा मुक्ति मिल ही जाए यह जरूरी तो नहीं।” इस बात की घोषणा कर दी है की मुक्ति के किरदार में Kriti Sanon ‘तेरे इश्क में’ धमाल मचाती हुई नजर आएगी। इस दौरान कृति हाथ में सिगरेट और खुद को जलाने के लिए तेल ली हुई नजर आ रही है।
Tere Ishk Mein Kriti Sanon के सामने दिखा Dhanush का आशिक अंदाज
बीते दिन कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ से Dhanush की एंट्री दिखाई गई थी जिसमें वह अपने अलग अंदाज में नजर आए थे। उन्हें देखने के बाद आपको रांझणा फिल्म की याद आ जाएगी। टीजर में धनुष आग की लपटों को हाथ में लेकर यह कहते हैं, “तेरे हाथ की मेहंदी मुझ पर चोट बनकर उभर आती है, तेरे माथे की बिंदी मेरी हाथों की लकीरें खा जाती है। अपनी मांग के सिंदूर से क्या हर बार मेरी सांस मेरी धड़कन को कुटोगी। पिछली बार तो कुंदन था मान गया पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगी। वहीं फिर एक हसीना की आवाज आती है जो कहती है शंकर इश्क में बस लड़के ही मरते हैं क्या कुछ लड़कियां भी कलेजा रखती है जान देने का।
बता दे कि धनुष Kriti Sanon की फिल्म Tere Ishk Mein के डायरेक्टर आनंद एल राय है तो यह कहानी हिमांशु शर्मा की है। म्यूजिक ए आर रहमान का है। फिल्म हिंदी और तमिल भाषा में 28 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।