Wednesday, February 12, 2025
Homeख़ास खबरेंSaif Ali Khan Attack: चोरी या हत्या का प्रयास? कहीं 'ब्लैक बक'...

Saif Ali Khan Attack: चोरी या हत्या का प्रयास? कहीं ‘ब्लैक बक’ मामले से तो नहीं जुड़ रहे तार?

Date:

Related stories

Saif Ali Khan Attack को लेकर छलका Kareena Kapoor का दर्द! इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर बयां की दास्तां

Saif Ali Khan Attack: करीना कपूर और उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई है। सैफ अली खान अटैक मामले में यूजर्स तमाम तरह के संभावित सवालों के जवाब जानने को आतुर हैं। एक ओर मुंबई पुलिस जहां Saif Ali Khan Attack मामले में रॉबरी की संभावना जता रही है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक ऐसा भी तबका है जो बॉलीवुड अभिनेता पर हुए हमले के तार ‘ब्लैक बक’ मामले से जोड़ रहा है। ऐसे में आइए हम आपको Saif Ali Khan पर हुए जानलेवा हमले से जुड़े हर पहलु के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Saif Ali Khan Attack केस में मुंबई पुलिस ने क्लियर किया स्टैंड!

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान अटैक मामले में अपना पक्ष रखते हुए बड़ी बात कह दी है। चोरी या हत्या के प्रयास से जुड़े सवालों के बीच मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन 9 ने स्पष्ट किया है कि “बीते रात अज्ञात आरोपी ने सैफ अली खान के घर में प्रवेश करने के लिए एक सीढ़ी का इस्तेमाल किया। प्रथम दृष्टया यह लूट का प्रयास प्रतीत हो रहा है। हम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर चुके हैं। सैफ अली खान अटैक मामले में 10 डिटेक्शन टीमें काम कर रही हैं। बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपराध का मामला दर्ज कर मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।”

कहीं ‘ब्लैक बक’ मामले से तो नहीं जुड़ रहे ‘सैफ अली खान अटैक’ मामले के तार?

गौरतलब है कि सैफ अली खान, सलमान खान के साथ ‘ब्लैक बक’ केस मामले में आरोपी रह चुके हैं। सितंबर 1998 काला हिरण का शिकार करने से जुड़े मामले में सलमान खान, सैफ अली खान समेत कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। हालांकि, बाद में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी और तब्बू इस मामले में बरी हो गए। इन चारों के बरी होने के बाद भी बिश्नोई समाज ने आरोपी अभिनेता और अभिनेत्रियों पर निशाना साधने का काम किया। सलमान खान पर आज भी बिश्नोई समाज का रुख बेहद सख्त नजर आता है और कथित तौर पर अभिनेता, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। यही वजह है कि अब सलमान खान के सहयोगी माने जाने वाल Saif Ali Khan पर हुए हमले के तार ‘ब्लैक बक’ मामले से जोड़ा जा रहा है।

Saif Ali Khan की हेल्थ रिपोर्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट

लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान के लेटेस्ट हेल्थ अपडेट को लेकर डॉ. नितिन डांगे ने एक ब्रीफिंग दी है। डॉ. नितिन डांगे का कहना है कि “Saif Ali Khan को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर हमला करने के कारण रात 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें रीढ़ की हड्डी में बड़ी चोट लगी है। रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसने के कारण, चाकू को हटाने के लिए एक सर्जरी की गई। प्लास्टिक सर्जरी टीम उनके बाएं हाथ और गर्दन पर एक अन्य गहरे घाव का इलाज कर रही है। वह पूरी तरह से स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories