Home Viral खबर ‘वॉयलेंट फिल्म की वजह से चाकू…’ Saif Ali Khan संग हुई घटना...

‘वॉयलेंट फिल्म की वजह से चाकू…’ Saif Ali Khan संग हुई घटना को लेकर फैन हुई इमोशनल, बॉलीवुड को लेकर कहीं ये बात, देखें Viral Video

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लेकर एक फैन में अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहीं ना कहीं बॉलीवुड फिल्मों को लेकर वह कुछ ऐसा कह जाती है जो चर्चा में है। आइए जानते हैं।

0
Photo Credit- Instagram Grab

Saif Ali Khan: सैफ अली खान के फैंस और उनके चाहने वाले हिल गए जब यह खबर सामने आई कि उनके घर में घुसकर हमलावर ने चाकू से उन पर 6 बार हमला किया। ऐसे में घायल Saif Ali Khan को लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज जारी है। एक्टर की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस अपनी बात कहने में पीछे नहीं हैं। ऐसे में एक Viral Video फिलहाल चर्चा में है जिसमें एक फैन कहीं ना कहीं बॉलीवुड फिल्मों को इसके लिए जिम्मेदार बता रही है। फैंस के इस इमोशनल वायरल वीडियो को देखा आप क्या कहेंगे।

Viral Video में Saif Ali Khan को लेकर कॉमन लोगों की बात करती दिखीं फैन

दरअसल इस वायरल वीडियो में एक फैन सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की रोम कॉम फिल्म हम तुम के पोस्टर को लेकर इमोशनल दिखी। वह इस दौरान कहती है, “जब लव स्टोरी बनती थी मुंबई बहुत खुश रहता था और इंडिया बहुत खुश रहता था। मुझे माफ करे लेकिन बचपन से ही बॉलीवुड हमारी फैमिली रही है लेकिन आज जो बॉलीवुड गुजर रहा है ऐसा लगता है जैसे मेरी फैमिली पर कोई अटैक कर रहा है। मैं एक आम आदमी की तरह हर एक कॉन मैन को रिप्रेजेंट कर सकती हूं। हर कॉमन मैन की बात बता सकती हूं किसी को वायलेट मूवी देखनी पसंद नहीं है।”

Viral Video में Saif Ali Khan को लेकर दिखा फैन की अलग दीवानगी

वायरल वीडियो में महिला फैन इतने पर नहीं रुकती है और सैफ अली खान के चाकू वाले वारदात को फिल्मों से जोड़ देती है और कहती है कि मुझे लगता है कि यह वायलेंट मूवी देखने के बाद हर आम आदमी चाकू लेकर घूमने लगा है। जैसे आज सैफ सर पर अटैक हुआ है वैसे कल मुझ पर भी हो सकता है। हर एक छोटी बात पर। मुझे लगता है कि एक वायलेंट मूवी कॉमन लोगों की ना डिमांड है ना ही उन्हें मजा आ रहा है।

वायरल वीडियो को 14000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग इस पर अपने-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। Saif Ali Khan संग हुई अप्रिय घटना को लेकर सोशल मीडिया पर फिलहाल सनसनी मची हुई है।

Exit mobile version