Home मनोरंजन Saiyaara Box Office Collection Day 3: कोरियन फिल्म की कॉपी-पेस्ट कहे जाने...

Saiyaara Box Office Collection Day 3: कोरियन फिल्म की कॉपी-पेस्ट कहे जाने के बाद भी Ahaan Panday फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, बनी 2025  की बड़ी हिट!

Saiyaara Box Office Collection Day 3: Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म सैयारा कोरियन मूवी A Moment to Remember की कॉपी बताई जा रही है। लेकिन उसके बाद भी फिल्म ने तीसरे दिन बहुत ही अच्छी कमाई की है।

Saiyaara Box Office Collection Day 3: Picture Credit: Google

Saiyaara Box Office Collection Day 3: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा फिल्म ने वीकेंड पर मोटी कमाई करके सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। Ahaan Panday और Aneet Padda फ्रेश चेहरे के साथ बनाई गई इस फिल्म ने रविवार को 37 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। लगभग 40 करोड़ की लागत से बनी ये लव स्टोरी तीन दिन में ही 83 करोड़ रुपए कमा चुकी है। इस फिल्म पर कोरियन मूवी A Moment to Remember के कॉपी होने का आरोप लग रहे हैं। कहा जा रहा है किस, साल 2004 में आयी मोमेंट टू रिमेंबर को ही बॉलीवुड मेकर्स ने पर्दे पर उतार दिया है। इस आरोप के बाद भी ये फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है।

Ahaan Panday की डेब्यू फिल्म Saiyaara Box Office Collection Day 3 ने बनाया रिकॉर्ड

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित है। इसे देखने के बाद आपको Aashiqui 2 की याद आ सकती है।

Picture Credit: Sacnilk

सैयारा ने ऑपनिंग डे पर 20 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 25 करोड़ और तीसरे दिन कमाई 37 करोड़ तक पहुंच गया। अभी तक मोहित सूरी की ये मूवी 83 करोड़ रुपए कमा चुकी है। सालों बाद ऐसा हुआ है कि, किसी स्टार की डेब्यू फिल्म ने Box Office पर इतना अच्छा कलेक्शन किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि, Ajay Devgn की Son of Sardaar 2 की रिलीज डेट इसी वजह से 25 जुलाई से हटाकर 1 अगस्त किया गया है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

कोरियन मूवी A Moment to Remember के कॉपी के आरोप लगने के बाद भी सैयारा फिल्म छू रही दिल

Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म पर मोमेंट टू रिमेंबर के कॉपी होने के आरोप लग रहे हैं।ये आरोप सोशल मीडिया पर यूजर्स लगा रहे हैं। उन्हें इस कोरियन मूवी से मिलती जुलती इसकी स्टोरी लग रही है। लेकिन उसके बाद भी फैंस का इसे लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें ऑडियंस रोते और बिलखते हुए दिख रही है। Saiyaara की उन्हें स्टोरी काफी पसंद आ रही है।

Exit mobile version