Tuesday, May 20, 2025
Homeमनोरंजन'कपड़े के बिना…' Navina के इन सनसनी दावों से Sajid Khan के...

‘कपड़े के बिना…’ Navina के इन सनसनी दावों से Sajid Khan के इज्जत की लगी वाट, शर्लिन चोपड़ा सहित भोजपुरी एक्ट्रेस के घिनौने आरोप सुन नहीं होगा यकीन

Date:

Related stories

Sajid Khan: बिग बॉस 16 में नजर आने वाले साजिद खान पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई हसीनाएं आरोप लगा चुकी है। जिस तरह से संगीन आरोपों के घेरे में Sajid Khan आते हैं उसे सुनने के बाद निश्चित तौर पर लोगों को यकीन नहीं होता है। बॉलीवुड डायरेक्टर के तौर पर साजिद खान ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है लेकिन इस सबके बीच कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी एक्ट्रेस Navina ने फिल्म डायरेक्टर को लेकर कहा कि उन्होंने अपने सामने उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा। लॉन्जरी में खुद को कंफर्टेबल फील करने के लिए कहा। आइए जानते हैं क्यों लगे हैं साजिद पर बड़े आरोप।

कपड़े उतरवाकर लॉन्जरी में Navina को देखना चाहते थे साजिद खान

नवीना ने Sajid Khan को लेकर कहा कि “जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं काफी उत्साहित थी लेकिन बाद में उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठती हो। मुझे देखना है कि तुम कितनी कंफर्टेबल हो। 2004 और 2006 के वाक्ये को बताती हुई एक्ट्रेस से यह भी कहा कि तुमने स्टेज पर बिकनी पहनी है। इसमें समस्या क्या है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि अगर आप मुझे बिकनी पहन कर देखना चाहते हैं तो मैं यहां बैठकर कपड़े नहीं उतार सकती। बाद में उन्होंने मुझे 50 बार फोन किया।”

Sherlyn Chopra ने साजिद खान को लेकर दिए थे बेबाक बयान

शर्लिन चोपड़ा ने भी Sajid Khan को लेकर आरोप लगाने में पीछे नहीं रही थी। उन्होंने ने कहा था कि “स्टोरी नरेशन के लिए उसने मुझे अपने घर पर बुलाया। अचानक उसने अपना प्राइवेट पार्ट मुझे दिखाकर कहा कि मैं उसके प्राइवेट पार्ट को हाथ लगाकर रेटिंग दूं। उस समय काफी अजीब लगा था और ऐसा लगा कि शायद वह प्रेंक कर रहा है।” शर्लिन चोपड़ा के इस बयान से भी काफी गहमागहमी का माहौल देखा गया था।

Rani Chatterjee संग भी Sajid Khan के बदसलूकी का आरोप

ABP रिपोर्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का भी नाम शामिल है जिन्होंने कहा था कि हिम्मतवाला फिल्म के दौरान साजिद ने उन्हें अपने घर पर मीटिंग के लिए बुलाया लेकिन बाद में वह अजीबोगरीब हरकत करना शुरू कर दिए। उन्होंने मुझसे छोटे लहंगा पहनने के लिए कहा और उसके बाद घुटने दिखाने के लिए बोला। इतना ही नहीं बाद में ब्रेस्ट साइज भी पूछा।

Saloni Chopra से नाराज हो गए थे साजिद खान

Sajid Khan पर सलोनी चोपड़ा भी मुखर हुई थी और उन्होंने कहा था कि मुझे अपने प्राइवेट पार्ट को छूने के लिए कहा। जब मैं यह करने के लिए मना कर गई तब उन्हें यह पसंद नहीं आया। सलोनी चोपड़ा के इस बयान से सोशल मीडिया पर काफी हलचल मची थी और साजिद खान को लेकर सवाल खड़े हुए थे। इसकी कहानी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर ट्वीट के जरिए कही थी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories