Battle of Galwan : इसी साल ईद पर रिलीज हुई सललान खान की फिल्म सिकंदर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. इस मूवी से भाई जान और उनके फैंस को काफी उम्मीद थी. लेकिन सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. लेकिन 4 जुलाई को Salman Khan ने अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान का फर्स्ट लुक जारी करके सभी विरोधियों के साथ फैंस को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की पहली झलक दिखाई. Battle of Galwan में सलमान खान की बॉडी से खून निकल रहा है और आंखों में प्रतिशोध दिख रहा है.
Battle of Galwan फिल्म के फर्स्ट लुक ने लगाई आग
Battle of Galwan फिल्म में सलमान खान एक फौजी की भूमिका में नजर आएंगे और देश की रक्षा करते हुए दिखेंगे. बैटल ऑफ गलवान फिल्म की पहली झलक में एक्टर के आस-पास बर्फ है और बॉडी से खून निकल रहा है. इस दौरान जय हिंद की आवाज भी आ रही है. सलमान खान के हाथ में दुश्मनों के खात्मे के लिए हथियार है और आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है. उन्हें देखकर लग रहा है कि, इस बार वो दुश्मनों के साथ विरोधियों के भी छक्के छुड़ा देंगे. सलमान खान का यही अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
Salman Khan की फैंस जमकर कर रहे तारीफ
Salman Khan ने अपनी अपकमिंग फिल्म Battle of Galwan का फर्स्ट पोस्टर अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट किया है. एक्टर की पहली झलक देखते ही फैंस दीवाने हो गए हैं. वो फिल्म को अभी से ही सुपरहिट बता रहे हैं. एक यूजर लिखता है ‘बॉक्स ऑफिस हिल जाएगा.’ दूसरा लिखता है, ‘देखते ही रोंगटे खड़े हो गए’. तीसरा लिखता है,’भाई वापस आ गए हैं’. वही, तमाम सारे लोग इस फिल्म को अभी से ही सुपरहिट बता रहे हैं.